किसिंग सीन नहीं देने पर मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर को किया रिप्लेस करने का फैसला !
Updated : March 17, 2018 04:21 PM IST
कलर्स टीवी के सीरियल ‘तू आशिकी’ सीरियल में लीड रोल निभाने वाली जन्नत जुबैर की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। खबरों की माने तो शो के मेकर्स ने जन्नत को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनकी जगह किसी दूसरी एक्ट्रेस को लाने का प्लान है। इसके लिए मेकर्स ने ऑडिशन भी शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि जन्नत की जगह हेली शाह, पूजा बैनर्जी या तान्या शर्मा को कास्ट किया जा सकता है।
दरअसल, अभी कुछ दिनों पहले शो के मेकर्स ने जन्नत को लीड एक्टर के एक किसिंग सीन शूट करने को कहा था। जिसके लिए उनकी माँ ने ऐतराज जताया। जन्नत की माँ के मुताबिक 16 साल की उम्र में जन्नत किसी तरह का कोई एडल्ट सीन नहीं शूट करेंगी। इसी बात को लेकर शो के मेकर्स ने जन्नत से रिप्लेस करने का फैसला किया।
इस बारे में जन्नत के पिता ने भी कहा है कि जन्नत को काफी सारे बच्चे और टीनएजेर्स फॉलो करते हैं। ऐसे में उनके द्वारा ऐसा सीन देना बच्चों पर गलत प्रभाव छोड़ेगा। खैर मेकर्स ने अब जन्नत को रिप्लेस करने का मन बना लिया है। अब देखना ये होगा कि जन्नत की जगह कौनसी एक्ट्रेस को लाया जाता है। आपको बता दें, जन्नत ने टीवी शो ‘फुलवा’ में छोटी फुलवा का किरदार निभा कर घर-घर पहचान बनाई थी