फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का ट्रेलर एक बढ़िया कहानी का वादा है, लेकिन इसके डायलॉग्स...
Updated : August 10, 2018 01:50 PM ISTये हफ्ता नयी फिल्मों के ट्रेलर्स से भरा हुआ रहा है, जहां एक तरफ अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'मन्मर्ज़ियाँ' का ट्रेलर आया वहीं आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि', इम्तियाज़ अली की फिल्म 'लैला मजनू' और काजोल की फिल्म 'हेलीकाप्टर ईला' का भी ट्रेलर इसी हफ्ते आया था। अब एक फिल्म और फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसका इंतज़ार सभी को बेसब्री से था और वो फिल्म है शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की 'बत्ती गुल मीटर चालू' !
जैसा कि नाम से ही साफ़ है ये फिल्म बिजली की दिक्कतों के बारे में है। ये कहानी है उत्तराखंड की जहां तीन दोस्त बिजली की समस्या में अपना जीवन बिता रहे हैं। इसमें शाहिद और श्रद्धा के साथ फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के एक्टर दिव्येंदु शर्मा हैं। फिल्म की कहानी दिव्येंदु की फैक्ट्री और उसकी बिजली के बिल की परेशानी के चलते की गयी आत्महत्या के इर्द-गिर्द घूमेगी और अपने दोस्त की मौत का बदला शाहिद कोर्ट में लड़कर लेंगे।
फिल्म के ट्रेलर की बात की जाए तो ये काफी अच्छा है। आपको फिल्म की कहानी काफी हद तक समझ में आती है और आपकी दिलचस्पी कहानी में बनती भी है। लेकिन ट्रेलर के डायलॉग आपका दिमाग खराब कर देंगे। माना कि कहानी उत्तरखंड की है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हर वाक्य के अंत में ठहरे और बल लगाया जाए। इसी के साथ अपनी बातों को कविता की तरह गाना बहुत परेशान करने वाली बात है।
ट्रेलर में सुप्रिया पिलगाँवकर, फरीदा जलाल, सुधीर पांडे और राजेंद्र चावला जैसी बढ़िया स्टार्स हैं। इसी के साथ शाहिद और श्रद्धा एकदम देसी स्टाइल में डूबे हुए हैं। फिल्म में यामी गौतम भी हैं, जो एक वकील का किरदार निभा रही हैं। कुल-मिलाकर ट्रेलर अच्छा है, लेकिन इसके डायलॉग बेकार हैं।
इस फिल्म को डायरेक्टर श्री नारायण सिंह बना रहे हैं और ये फिल्म 21 सितम्बर को रिलीज़ होगी! देखिये ये ट्रेलर यहां -