विडियो: भारत के एजुकेशन सिस्टम पर तंज है इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया का ट्रेलर !
Updated : December 12, 2018 11:43 AM IST
इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया से बॉलीवुड में वापस करने जा रहे हैं और इस फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। ये फिल्म भारत की शिक्षा व्यवस्था पर तंज करती है और इसमें इंजीनियरिंग और डॉक्ट्रेट के नाम पर होने वाले स्कैम्स को दिखाया जायेगा। फिल्म के ट्रेलर में आपको इमरान हाशमी एक ऐसे व्यक्ति के रोल में नज़र आएंगे, जो टैलेंटेड स्टूडेंट्स का इस्तेमाल अपने पैसे बनाने के लिए कर रहा है।
ये मामला कुछ हद तक व्यापम जैसा है। इमरान एक समझदार बच्चे को एक नालायक की जगह बिठाकर एग्जाम दिलवाते हैं और लोगों से पैसे ऐंठते हैं। इमरान का लक्ष्य इस ट्रेलर में सेट है, उन्हें सिर्फ पैसों से मतलब है और उसके लिए अगर वे किसी ज़रूरतमंद की मदद करके दूसरों की जेबें भर रहे हैं तो कुछ गलत नहीं है।
हमारे देश में शिक्षा व्यवस्था का भी कुछ यही हाल है। कई सालों में हम सभी ने एजुकेशन से जुड़े कई स्कैम्स को देखा और उनके बारे में पढ़ा है। फिल्म के ट्रेलर के बारे में बात करें तो ये ट्रेलर बहुत ख़ास नहीं है। इसमें कोई वाओ फैक्टर नहीं है। ये बहुत सादा सा ट्रेलर है, जिसमें बस डायलॉगबाज़ी भरी हुई है।
फिल्म 'चीट इंडिया' को डायरेक्टर सौमिक सेन ने बनाया है और ये 25 जनवरी 2019 को रिलीज़ होगी। देखिये ये ट्रेलर यहां -