जब शाहरुख़ खान ने बना दिया इन 10 चीजों को आइकॉनिक !
Updated : August 16, 2018 12:42 PM ISTबॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने पिछले 25 सालों में पूरी दुनिया का भरपूर मनोरंजन किया है। वो शाहरुख़ ही थे जिन्होंने हमें सिखाया कि 'प्यार दोस्ती है'। वो शाहरुख़ ही थे जिन्होंने सिखाया कि 'अगर कोई जाते हुए आपको पलटकर देखे तो वो आपको पसंद करता है'। वो शाहरुख़ ही थे जिन्होंने बताया कि
एक लड़के का सिर सिर्फ तीन औरतों के आगे झुकता है - माँ, दुर्गा माँ और जिससे वो चाहता है'। वो शाहरुख़ ही थे जिन्होंने हमें सिखाया कि 'किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो तो पूरी क़ायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है'। वो शाहरुख़ ही थे जिन्होंने हमें सिखाया कि 'हार कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं'।
बॉलीवुड और दुनिया को रोमांस माँ मतलब सिखाने वाले। बस आंखों से ही प्यार जताने वाले किंग खान ने हमारे दिलों पर राज करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। हमें बहुत कुछ सिखाने के साथ-साथ शाहरुख़ ने बहुत-सी चीज़ों को आइकॉनिक भी बना दिया है। वो जिस स्टाइल में आते वो पॉपुलर हो जाता, जो कपड़े पहनते है वो फैशन बन जाता है। आखिर कौन नहीं चाहता कि शाहरुख़ उनके लिए अपनी बाहें फैलाए खड़े हों और जब मिलें तो अपनी बाहों में समेट लें।
आइये आपको बताते हैं बॉलीवुड के किंग ऑफ़ रोमांस शाहरुख़ खान ने किन चीज़ों को अपनाकर उन्हें आइकॉनिक बना दिया।
बादशाह - चश्मा
फिल्म 'बादशाह' में शाहरुख़ का चश्मा आप सभी को याद होगा। ये चश्मा इतना फेमस हुआ था कि आज भी जब इस फिल्म की बात होती है सभी को चश्मा लगाए हुए शाहरुख़ याद आते हैं।
कुछ कुछ होता है - फ्रेंडशिप बैंड और चेन
इस फिल्म में शाहरुख़ के हाथों में दुनियाभर के फ्रेंडशिप बैंड्स देखकर हमने भी हर दोस्त को बैंड्स पहनाना शुर कर दिया था। शाहरुख़ की चेन आपको आज भी पसंद होगी। क्योंकि बप्पी दा के बाद अगर किसी ने चेन को आइकॉनिक बनाया है तो वो शाहरुख़ हैं।
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे - जैकेट
कौन नहीं चाहता शाहरुख़ की बेहद स्टाइलिश जैकेट को अपना बनाना? फिल्म डीडीएलजे का नाम आते ही इस जैकेट का ध्यान सबसे पहले दर्शकों के मन में आता है।
'राहुल नाम तो सुना होगा'
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि शाहरुख़ खान की वजह से आज दुनिया के हर राहुल नाम के लड़के को छेड़ा जाता है। शाहरुख़ की आठ फिल्मों में उनका नाम राहुल था और ये उनका पसंदीदा नाम है।
शाहरुख़ के डिंपल्स
शाहरुख़ के रोमांस के साथ जो चीज़ आपका ध्यान उनसे हटने नहीं देती वो है उनके चेहरे के बेहद क्यूट डिंपल्स। लोगों के शाहरुख़ के डिंपल इतने पसंद हैं कि कुछ ने तो उनके जैसे डिंपल पाने के लिए ऑपरेशन तक करवाये हैं।
शाहरुख़ का आइकॉनिक पोज़
शाहरुख़ के आइकॉनिक पोज़ की शुरुआत कहा से हुई ये शायद ही कोई जानता होगा, लेकिन इस पोज़ को हर किसी ने ज़िन्दगी में एक बार करने की कोशिश तो ज़रूर की होगी। शाहरुख़ के इस पोज़ को यूं तो उनके अलावा कोई और अच्छे से नहीं कर सकता लेकिन कोशिश करते रहिये।
डर - क...क...क...किरण
फिल्म 'डर' में विलेन बने शाहरुख़ का ये डायलॉग आज भी सभी के दिमाग में होगा। शाहरुख़ का हकलाना और वो लाल आंखें आज भी हम सभी के दिमाग में है। आप में लोगों ने इस डायलॉग को बोलने की कोशिश की होगी।
मैं हूँ ना
फिल्म 'मैं हूँ ना' में शाहरुख़ का हैंड जेस्चर इतना फेमस हुआ कि सभी को उसकी आदत पड़ गयी थी।
रब ने बना दी जोड़ी - पीला स्कूटर और कार
इस फिल्म में शाहरुख़ का पीला स्कूटर, पीली गाड़ी और पीला टिफ़िन बॉक्स आज भी आपको याद होगा। स्कूटर चलाते शाहरुख़ ने हम सभी का दिल अपने साधारण अंदाज़ से जीता था।
ओम शांति ओम - दर्द-ए-डिस्को
फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने दर्द-ए-डिस्को में शाहरुख़ खान के सिक्स-पैक एब्स बहुत लोगों की प्रेरणा बने थे।