1983 वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक मैचों को लन्दन में शूट करेगी फिल्म '83' की टीम !

    1983 वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक मैचों को लन्दन में शूट करेगी फिल्म '83' की टीम !

    1983 वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक मैचों को लन्दन में शूट करेगी फिल्म '83' की टीम !

    भारत की पहली क्रिकेट विश्वकप जीत पर बन रही फिल्म ‘83’ की कास्ट अगले शिड्यूल की शूटिंग के लिए लन्दन रवाना हो गयी है। 10 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह, पहला विश्वकप जीतने वाले भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं।

    लन्दन जाते हुए रणवीर सिंह ने एक इमोशनल पोस्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'एक यादगार सिनेमेटिक जर्नी पर जाने के लिए तैयार' । 

    1983 का वर्ल्डकप इंग्लैंड में ही खेला गया था जिसे भारत ने जीता था। एक और मजेदार संयोग ये है कि ‘83’ की कास्ट जिस समय शूट के लिए इंग्लैंड पहुंची है, ठीक उसी समय मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम भी वहीँ पर है और वर्ल्डकप में हिस्सा लेने गई है।

    रणवीर के अलावा ‘83’ में ढेर सारे एक्टर्स हैं जो विश्वकप जीतने वाली क्रिकेट टीम के अलग-अलग खिलाड़ियों का किरदार निभा रहे हैं। 

    ‘83’ की कास्ट में ढेर सारे रीजनल एक्टर्स हैं और उनके फैन्स बहुत बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। ‘83’ में क्रिकेट खेलने के लिए और जितना हो सके उतना रियल दिखने के लिए फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर बहुत मेहनत कर रहे हैं।

    1983 की वर्ल्डकप टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों ने ही फिल्म के सारे एक्टर्स को ट्रेनिंग दी है।