यू.के. में 'वीमेन इन द वर्ल्ड' सम्मलेन में भाषण देंगी कंगना राणावत

    यू.के. में 'वीमेन इन द वर्ल्ड' सम्मलेन में भाषण देंगी कंगना राणावत

    खुद को बॉलीवुड की 'क्वीन' के रूप में स्थापित करते ही दो  बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना राणावत अब विश्वभर में सफलता का परचम लहराने के लिए तैयार हैं। कंगना हाल ही में 'पैरिस फैशन वीक' में  शामिल हुई थीं जिसमें वह सर्वप्रथम पंक्ति में उपस्थित रॉयल लग रहीं थीं। 'तनु वेड्स मनु' की हीरोइन अब अपनी प्रेरणादायी कहानी प्रतिष्ठित 'वीमेन इन द वर्ल्ड' सम्मलेन में शेयर करेंगी जो कि यू.के. में 9 अक्तूबर को आयोजित किया जायेगा।

    'वीमेन इन द वर्ल्ड' सम्मलेन को विश्व की सबसे सशक्त महिलाओं का सम्मलेन माना जाता है, जिसका आयोजन वर्ष में एक बार किया जाता है। यह सम्मलेन विश्व के जोशपूर्ण व्यक्तित्वों और उनके व्यक्तिगत अनुभवों को प्रस्तुत करता है। इसका उद्देश्य उन चुनौतियों को  उजागर करना है जिसका सामना दुनियाभर की महिलाओं को करना पड़ता है। प्रमुख सलेब्रिटीस में  हिलेरी क्लिंटन और एंजेलिना जोली भी शामिल हैं जो 'वीमेन इन द वर्ल्ड' का हिस्सा रह चुकी हैं किन्तु कंगना सम्मलेन में भाग लेने वाली  बॉलीवुड की पहली शख्सियत हैं। तीन दिन बाद होने वाले इस सम्मलेन में कंगना, मेरील स्ट्रीप, कैरी मुलिगन और जॉर्डन की  रानी रानिया-अल-अब्दुल्ला  के साथ स्पेस शेयर करेंगी।

    ऐसा बताया जा रहा है कि आयोजकों ने ऐसा महसूस किया कि 'रिवाल्वर रानी' स्टार, युवा भारत की एक साक्षात उदहारण हैं और इसीलिए उन्हें सम्मलेन में एक वक्ता के रूप में चुना गया है। वह सम्मलेन में बिग स्क्रीन पर महिलाओं की कृत्रिम और अवास्तविक छवि के चित्रण पर वक्तव्य प्रस्तुत करेंगी। इसके आलावा यह 27  वर्षीय हाइली टैलेंटेड  बॉलीवुड एक्ट्रेस इस बारे में भी व्याख्यान देंगी कि उन्होंने किस प्रकार दबाव का मुकाबला किया और मनोरंजन उद्योग की नयी रोल मॉडल बनीं।

    यू.के. में 'वीमेन इन द वर्ल्ड' सम्मलेन में भाषण देंगी कंगना राणावत