आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड !

    आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड !

    आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में 19 जनवरी 2018 को रिलीज़ हुई थी और दूसरा हफ्ता ख़त्म होने तक इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 

    आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड !

    ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर पोस्ट से ये जानकारी देते हुए लिखा, ‘चीन में सीक्रेट सुपरस्टार ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरे हफ्ते के अंत में इसने 418 करोड़ रूपए से ज़्यादा कमा लिए हैं।’

    ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की कुल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में 90 करोड़ रूपए कमाए थे और इसे अगर चीन और बाकी जगहों की कमाई में जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने अब तक लगभग 560 करोड़ रूपए से ज़्यादा कमा लिए हैं। ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की कमाई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से ज़्यादा हो चुकी है। इसी के साथ ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर 2017 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। रमेश बाला ने अपने अगले ट्वीट में बताया, ‘दुनिया भर में 560 करोड़ से ज़्यादा कमाकर ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने ‘टाइगर जिंदा है’ को पीछे छोड़ दिया है और वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर 2017 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है।’

     ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने दुनियाभर में कमाई के मामले में शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है और वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर टॉप 10 फिल्मों में नौंवे नंबर पर आ गई है।