दिल्ली के बाद अब इंदौर कोर्ट में आमिर के खिलाफ फाइल की गई कम्प्लेन

    दिल्ली के बाद अब इंदौर कोर्ट में आमिर के खिलाफ फाइल की गई कम्प्लेन

    ईस्ट दिल्ली में फिल्मकार उल्लास पीआर की कंप्लेंट के बाद हाल ही में इंदौर में आमिर खान के खिलाफ एक और कंप्लेंट फाइल की गई है। अशोक सोनी और अभिषेक भार्गव द्वारा फाइल की गई कंप्लेंट के अनुसार अभिनेता जो कि बहुत लोगों के रोल मॉडल हैं, ने हाल ही में इनटोलेरेन्स को लेकर अपने कमेंट्स के चलते देश का माहौल ख़राब किया है। यह दलील 26 नवम्बर को फाइल की गई थी। 

    याचिका के अनुसार उनके द्वारा की गई टिप्पणियों के चलते जो स्थिति पैदा हुई है वह एक अपराध है। दलील कोर्ट ऑफ़ एडिशनल सेशन के जज जस्टिस जितेंद्र सिंह कुशवाहा के सामने फाइल की गई है। अब सुनवाई 3 दिसंबर को होगी। 

    आमिर खान का बयान जिसके कारण वे लोगों की आलोचने झेल रहे हैं कुछ इस प्रकार था, "किरण और मैंने अपनी पूरी जिंदगी इंडिया में बिताई है। पहली बार उन्होंने कहा, क्या हम भारत से बाहर जा सकते हैं? यह एक बहुत बड़ा स्टेटमेंट है जो किरण ने मुझे कहा। उन्हें अपने बच्चे के लिए डर लगता है। उन्हें डर लगता है कि हमारे आस पास का माहौल कैसा होगा। हर रोज़ अख़बार पढ़ते हुए उन्हें डर लगता है। इससे यह साबित होता है कि अशांति बढ़ रही है।“   

    दिल्ली के बाद अब इंदौर कोर्ट में आमिर के खिलाफ फाइल की गई कम्प्लेन

    Source: indicine.com