जो निर्दोषों की हत्या करते हैं वे मुस्लिम नहीं है: आमिर खान

    जो निर्दोषों की हत्या करते हैं वे मुस्लिम नहीं है: आमिर खान

    हाल ही में आमिर खान ने बताया कि उनके मुताबिक जो लोग इस्लाम के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं वे मुस्लिम नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को आतंकवादी कहना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं क्लियर हूँ कि जो निर्दोषों की हत्या करते हैं वे मुस्लिम नहीं है। मेरे मुताबिक वह मुस्लिम नहीं है। वह मुस्लिम होने का दावा करेगा पर हमें उसे वैसे नहीं पहचानना चाहिए। मुझे सिर्फ आईएसआईएस से ही नहीं पर इस प्रकार की सोच से परेशानी है। 

    हाल ही में हुए पेरिस अटैक और आईएसआईए के बारे में बात करते हुए ‘पीके’ के एक्टर ने कहा, "मैं इस बारे में सोचता हूँ। मुझे नहीं लगता कि वह इस्लामिक एक्ट था। एक व्यक्ति जो क़ुरान लिए है और लोगों को मार रहा है, उसे लगता होगा कि वह इस्लामिक एक्ट है पर मुस्लिम होने के नाते मुझे नहीं लगता कि यह कोई इस्लामिक एक्ट है।"

    उन्होंने एक्सट्रीम थिंकिंग को परेशानी बताते हुए कहा, "आज आईएसआईएस है कल कोई और आर्गेनाईजेशन हो सकता है। मुझे इस एक्सट्रीम थिंकिंग की चिंता होती है, मुझे लगता है कि यह एक्सट्रीम थिंकिंग जहां से भी आती है बहुत विनाशकारी और नेगेटिव होती है। मुझे उस प्रकार की थिंकिंग से परेशानी है। तो मुझे आईएसआईएस से परेशानी है और यह एक्सट्रीम थिंकिंग जो किसी भी जाति से सम्बंधित हो सकती है। मुझे इससे परेशानी है।" 

    जो निर्दोषों की हत्या करते हैं वे मुस्लिम नहीं है: आमिर खान

    Source: ndtvimg.com