फिर लौट रहा है आमिर खान का टीवी शो 'सत्यमेव जयते', यहां पढ़ें डिटेल्स !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra
बॉलीवुड स्टार्स का टीवी पर रियलिटी शोज़ लेकर आना कोई नई चीज़ नहीं है, लेकिन जब आमिर खान अपना शो ‘सत्यमेव जयते’ टीवी पर आता है तो बात ही अलग हो जाती है। 2012 में टीवी पर शुरू हुए शो ‘सत्यमेव जयते’ से आमिर खान ने अपना टीवी डेब्यू किया था। ‘सत्यमेव जयते’ अपने अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह से शुरू से ही टीवी पर पॉपुलर रहा है, अब खबर है कि आमिर खान जल्द ही इस शो के अगले सीज़न की तैयारी शुरू करने वाले हैं।

आपको बता दें कि आमिर खान इस समय अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ पर काम कर रहे हैं, इस फिल्म में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं। ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ दिवाली पर रिलीज़ होगी और लोगों को इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतज़ार था। इस फिल्म की शूटिंग जल्दी से ख़त्म होने की तरफ है। ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ की मार्केटिंग के बाद आमिर इस पर काम करना शुरू कर देंगे। आमिर की टीम रिसर्च का काम शुरू कर चुकी है, लेकिन आमिर खुद भी अच्छे से समझने के लिए शो की तैयारी में पूरा समय बिताते हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें