न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे आमिर खान, नीतू कपूर ने उन्हें बताया सुपरस्टार !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal
बॉलीवुड के गुज़रे जमाने के एक्टर ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर इस समय यूएस में रह रहे हैं। ऋषि अपना इलाज करवाने के लिए पिछले काफी समय से न्यूयॉर्क में रह रहे हैं। साल 2018 के सितम्बर में उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट कर अपने फैन्स को खबर दी थी कि वे किसी बीमारी के इलाज के लिए न्यूयॉर्क जा रहे हैं। उन्होंने गुज़ारिश की थी कि उनके जाने पर कोई कयास ना लगाये जाए। हालाँकि कुछ समय बात ये खबरें उड़ी थीं कि ऋषि ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। उनके भाई रंधीर कपूरने पीटीआई से बात करते हुए कि ऐसा कुछ नहीं है। ऋषि फ़िलहाल ठीक हैं। वे काफी दर्द में हैं और उनके टेस्ट्स होने हैं। उन्होंने जाने से पहले घर में बात की थी।
ऋषि से पिछले कुछ महीनों में शाहरुख़ और गौरी खान, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, सोनाली बेंद्रे, प्रियंका चोपड़ा समेत काफी स्टार्स मिलने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं और अब आमिर खान भी ऋषि और नीतू कपूर से मिल आये हैं। नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर ख़ुशी-ख़ुशी एक तस्वीर पोस्ट कर फैन्स को आमिर के उनसे मिलने की बात बताई। उन्होंने लिखा, 'इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार एक इंसान से मिलते हैं। फर्क उस बात से पड़ता है कि आप उस समय कितना कुछ दे सकते हैं। आमिर ने हमें ढेर सारा प्यार, इज्ज़त, खुशियाँ दी। वो एक सच्चे सुपरस्टार हैं।'
हाल ही में ऋषि और नीतू के बेटे रणबीर कपूर अपने काम के चलते न्यूयॉर्क से मुंबई वापस आये हैं। रणबीर, डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट भी हैं। खबर है कि काम पूरा होने के बाद रणबीर अपने पिता का ख्याल रखने के लिए विदेश वापस चले जायेंगे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें