पति ब्रेंट के संग जमकर छुट्टियों का लुत्फ़ उठा रही है 'नागिन' की एक्ट्रेस आशका गोराडिया !
आखिर कौन नहीं चाहता कि उसे सर्दी से दूर समन्दर में सुन्दर धूप में छुट्टियां बिताने का मौका मिले। टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' की एक्ट्रेस आशका गोराडिया अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ आजकल अंडमान निकोबार में छुट्टियां मना रही हैं। आशका औरब्रेंट ने पिछले साल दिसम्बर में शादी की थी और उसके बाद ये दोनों हिमाचल प्रदेश, आगरा जैसी जगहों पर घूम चुके हैं। फ़िलहाल अंडमान में इन दोनों ने वॉटर स्पोर्ट्स का मज़ा ले रहे हैं और आइलैंड की खूबसूरती में प्रकृति के बीच समय बिता रहे हैं।
इसी के साथ ये छुट्टियां बेहद रोमांटिक भी अहिं क्योंकि आप इन दोनों को लिप लॉक करते हुए भी देखेंगे। देखिये इनकी छुट्टी की तस्वीरें यहां -
Updated: March 08, 2018 05:47 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News