बिग बॉस 13: चंकी पांडे के बाद एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी हो सकते होंगे शो का हिस्सा !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस को लेकर व्यूअर हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। लोग अपने फेवरेट सेलेब्स की असली जिंदगी और उनके असल व्यवहार के बारे में जानना चाहते हैं। इसलिए शायद इतने विवाद के बाद भी इसका हर सीजन सुपरहिट होता है। इसलिए दर्शक के मनोरंजन के लिए बिग बॉस 13 की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। कुछ जाने माने सेलेब्स के नाम सामने आये हैं जिसमें एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी शामिल है। बालिका वधु, दिल से दिल तक जैसे पॉपुलर टीवी शो और फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में वरुण धवन, आलिया भट्ट के साथ नज़र आ चुके सिद्धार्थ बिग बॉस 13 का हिस्सा हो सकते हैं।

खबरों की माने मेकर्स कई बार सिद्धार्थ को बिग बॉस में आने के लिए अप्रोच कर चुके हैं। और अब फाइनली सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 के लिए हाँ कर दी है। मतलब इस सीजन में सिद्धार्थ में का आना तय माना जा रहा है।

बता दें, पिछले दिनों सिद्धार्थ पर अपने शो दिल से दिल तक के को-एक्टर और शो के क्रिएटिव हेड से झगड़ा करने की खबर आई थी। इसके अलावा सिद्धार्थ पर मुंबई के ओशिवारा में कुछ लोगों पर गाड़ी चढ़ा देने का भी आरोप लगा था। ऐसे में सिद्धार्थ का बिग बॉस में नज़र आना मजेदार होगा।
- share
- Tweet
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें