SS Rajamouli To Make Mahabharata Trilogy In 2018 - बाहुबली के बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली 2018 में बनाएँगे महाभारत?

    SS Rajamouli To Make Mahabharata Trilogy In 2018 - बाहुबली के बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली 2018 में बनाएँगे महाभारत?

    बाहुबली जैसी महान कलाकृति बनाने के बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर जल्द ही काम शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। ख़बर है कि ये फिल्म तीन भागों में बनेगी यानि इसके तीन भाग होंगे। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 2018 बनाना शुरू होगी।

    हालाँकि राजामौली का कहना है कि बड़ी फ़िल्मों के साथ बड़ी ज़िम्मेदारियाँ भी आती हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बनने में 5 से 6 साल लगेंगे और एक्टर्स को इस फिल्म में काफी समय देना पड़ेगा। इस फिल्म का बजट 400 करोड़ है और इस फिल्म में भी बाहुबली जैसे विज़ुअल्स का इस्तेमाल किया जायेगा।

    इस फिल्म में राजामौली साउथ के एक्टर्स के साथ-साथ कई बड़े एक्टर्स को लेने की सोच रहे हैं और इसमें बॉलीवुड के एक्टर्स भी शामिल हैं। यहाँ तक कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने भी राजामौली के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई है। आमिर ने कहा कि वे राजामौली के काम को काफी पसंद करते हैं और अगर राजामौली कभी महाभारत बनाते हैं तो वो उसमे कृष्ण का किरदार निभाना चाहेंगे।

    फ़िलहाल डायरेक्टर राजामौली बाहुबली 2 की शूटिंग को खत्म करने में व्यस्त हैं। ये फिल्म अप्रैल 2017 में रिलीज़ होगी।