क्या फ़िल्म 'पद्मावत' के खौफ से बदली 'अय्यारी' की डेट?

    क्या फ़िल्म 'पद्मावत' के खौफ से बदली 'अय्यारी' की डेट?

    मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म 'अय्यारी' की रिलीज़ डेट आगे खिसका दी गई है। ये फिल्म पहले 26 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन 25 जनवरी को दो बड़ी फिल्मों- पैड मैन और पद्मावत के क्लैश की वजह से 'अय्यारी' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी है। 

    क्या फ़िल्म 'पद्मावत' के खौफ से बदली 'अय्यारी' की डेट?

    'अय्यारी' आर्मी के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म है इसलिए फिल्म की शूटिंग की शुरुआत से ही इसकी रिलीज़ डेट 26 जनवरी तय की गई थी। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी आर्मी अफसर के रोल में हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में एक ऐसे आर्मी अफसर का किरदार निभा रहे हैं जिसे आर्मी के अंदर चल रही बहुत सारी गड़बड़ियों का पता लग जाता है और वो बाग़ी हो जाता है।

    इस फिल्म को 'अ वेडनेसडे' और 'बेबी' जैसी थ्रिलर बनाने वाले नीरज पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली की लम्बे वक़्त से अटकी फिल्म 'पद्मावती' को रिलीज़ की परमिशन मिल जाने से फिल्म रिलीज़ का पूरा कैलेंडर ही बदल गया है।

    क्या फ़िल्म 'पद्मावत' के खौफ से बदली 'अय्यारी' की डेट?

    'पद्मावत' की रिलीज़ को देखते हुए अक्षय कुमार की फिल्म 'पैड मैन' की रिलीज़ डेट 26 जनवरी से बदलकर 25 जनवरी की कर दी गई थी। रिलीज़ डेट बदलने से 'अय्यारी' को कुछ ख़ास फायदा नहीं होता दिखता क्योंकि 9 फ़रवरी को पहले ही 'सोनू के टीटू की स्वीटी' रिलीज़ होने वाली है। 'सोनू के टीटू की स्वीटी' डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म है और इसकी स्टारकास्ट 'प्यार का पंचनामा' में नुशरत भरोचा और कार्तिक आर्यन हैं। अब ऐसे में ये देखने वाली बात है कि 'अय्यारी' का बॉक्स ऑफिस पर क्या हश्र होने वाला है।