फिल्म 'पैड मैन' पर लगा स्क्रिप्ट चुराने का आरोप, अक्षय कुमार पर दर्ज हुआ केस !

    फिल्म 'पैड मैन' पर लगा स्क्रिप्ट चुराने का आरोप, अक्षय कुमार पर दर्ज हुआ केस !

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैड मैन’ रिलीज़ हो चुकी  है और इसे शानदार रिव्यू दिए जा रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी शुरुआत की है। लेकिन अब फिल्म ‘पैड मैन’ से जुड़ा एक विवाद सामने आ गया है और फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार पर एफ़ आई आर दर्ज हो गई है। एक युवा लेखक रिपु दमन जैसवाल ने फिल्म के निर्माताओं पर आरोप लगाया है कि ‘पैड मैन’ के बहुत सारे दृश्य उनकी लिखी एक स्क्रिप्ट से चुराए गए हैं। 

    फिल्म 'पैड मैन' पर लगा स्क्रिप्ट चुराने का आरोप, अक्षय कुमार पर दर्ज हुआ केस !

    जैसवाल ने कहा है कि उन्होंने अपनी लिखी एक फिल्म की स्क्रिप्ट करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शन को भेजी थी और जब उन्होंने ‘पैड मैन’ देखि तो पाया कि इस फिल्म के बहुत सारे सीन उनकी इस स्क्रिप्ट से उठाए गए हैं। आपको बता दें कि ‘पैड मैन’ अरुणाचलम मुरुगनान्थान के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने बेहद कम दाम में महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड बनाने की तकनीक विकसित की। 

    अपने फेसबुक अकाउंट पर रिपु दमन ने लिखा, ‘ डेढ़ साल पहले मैंने अरुणाचलम मुरुगनान्थान के काम से जुड़ी एक फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी और रजिस्टर करवाई थी। मैंने 5 दिसंबर 2016 को स्क्रीन व्र्रिटर एसोसिएशन से अपनी स्क्रिप्ट रजिस्टर करवाई थी और इसे रेयान स्टीफन (करण जौहर प्रोडक्शन के क्रिएटिव हेड) के पास भेज दिया था। मैंने यह स्क्रिप्ट व्यक्तिगत रूप से डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने को भी भेजी थी। और ठीक दस दिन बाद 16 दिसंबर 2016 को मैंने ये खबर सुनी कि ट्विंकल खन्ना ने यह घोषणा की है कि उनका प्रोडक्शन हाउस अरुणाचलम के जीवन पर एक फिल्म बना रहा है जिसमें अक्षय कुमार काम करेंगे।’ 

    देखिए रिपु दमन जैसवाल की फेसबुक पोस्ट-

    रिपु दमन ने आगे लिखा, ‘जब ‘पैड मैन’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो मैंने देखा का अधिकतर सीन मेरी स्क्रिप्ट की उस समरी से हैं जो मैंने रेयान को भेजी थी। इतना ही नहीं मेरे काल्पनिक सीन भी कॉपी किए गए हैं। फिल्मम में जो रक्षाबंधन का सीन है वो मेरी ही स्क्रिप्ट से लिया गया है। असल में अरुणाचलम की कोई बहन नहीं है। मैंने फैसला किया है कि मैं इस मुद्दे को कोर्ट में लेकर जाऊंगा और फिल्म के निर्माताओं से लड़ूंगा।’

    ‘पद्मावत’ के बाद अक्षय की ‘पैड मैन’ इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म है और यह भी विवादों में फंस गई है। अब देखना होगा कि यह मामला कितना लम्बा चलता है और फिल्म पर इससे क्या प्रभाव पड़ता है।