अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में 'सिंघम' और 'सिम्बा' भी आयेंगे नज़र !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra

रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 2020 में आने वाली है मगर लोगों को अभी से इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतज़ार है। ‘सूर्यवंशी’ के 2 पोस्टर मंगलवार सुबह सामने आए और इन पोस्टर्स में अक्षय कुमार बहुत शानदार लग रहे हैं।

लेकिन फैन्स के लिए इससे भी बड़ी एक और खबर है। रोहित शेट्टी के पिछले 2 ज़बरदस्त पुलिस वाले सिंघम और सिम्बा, यानी अजय देवगन और रणवीर सिंह भी अक्षय कुमार के साथ नज़र आ सकते हैं। वैसे हम झूठ-मूठ हवा नहीं बना रहे। हमारे पास इस बात के पुख्ता सुबूत हैं। दरअसल, अजय देवगन और रणवीर सिंह ने अक्षय की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक सुबूत छोड़ा है, जिससे हम इस लॉजिक पर पहुंचे हैं।
A Bullet for a Bullet...
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 5, 2019
He’s not alone... #Sooryavanshi@akshaykumar#RohitShetty@karanjohar@RelianceEnt@RSPicturez@DharmaMovies#CapeOfGoodFilmspic.twitter.com/DSjiwNMbbk
रणवीर और अजय दोनों ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘गोली के बदले गोली... और वो अकेला नहीं है... #Sooryavanshi’। ‘और वो अकेला नहीं है’ पढ़कर यकीन हो जाता है कि इस फिल्म में अजय और रणवीर का कैमियो भी होने वाला है। और वैसे भी ‘सिम्बा’ के लास्ट में जब ‘सूर्यवंशी’ को इंट्रोड्यूस किया गया था, तो उसे सिम्बा और सिंघम से बात करते हुए दिखाया गया था।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें