2015 पुलिस फायरिंग केस: अक्षय कुमार से चंडीगढ़ में पूछताछ, स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) के सामने होंगे पेश !

    2015 पुलिस फायरिंग केस: अक्षय कुमार से चंडीगढ़ में पूछताछ, स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) के सामने होंगे पेश !

    बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपने बिज़ी शिड्यूल के बावजूद 21 नवम्बर की सुबह चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। आज अक्षय एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) के सामने पेश होंगे। उन्हें 2015 में, पंजाब में भीड़ पर हुई फायरिंग के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए बुलाया गया है। अक्षय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बीच मुलाक़ात करवाई थी। 

    2015 में सिखों के 11वें गुरु माने जाने वाले, गुरु ग्रन्थ साहिब के अपमान के बाद प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने फायरिंग कर दी थी। पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने अक्षय को 21 नवम्बर को अमृतसर के सर्किट हाउस में पेश होने के लिए कहा था, लेकिन फिर उन्हें चंडीगढ़ में पेश होने का ऑप्शन दे दिया गया।

    हालांकि अक्षय ने एक बयान जारी करके अपने ऊपर लगे इन आरोपों से इनकार किया है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह 2 रेप केसों में इस समय 20 साल की सजा काट रहे हैं।