अक्षय कुमार ने जॉन अब्राहम के लिए लिखा ये खास मैसेज, एक ही दिन रिलीज़ हो रही है दोनों की फ़िल्में !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम सिर्फ ऑनस्क्रीन दोस्त नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हैं। दोनों ने देसी बॉयज जैसी फिल्मों में साथ काम भी किया है। और अब दोनों की फ़िल्में मिशन मंगल और बाटला हाउस भी एक ही दिन 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। इसलिए अक्षय ने अपने और अपने इस दोस्त के लिए ऑडियंस से प्यार और सपोर्ट माँगा है।
आज अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जॉन के एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में अक्षय जॉन की पीठ पर हैं और मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में अक्षय ने अपनी फिल्म देसी बॉयज के टाइटल सोंग की पहली लाइन लिखी है और जॉन को अपना भाई बताया है।
Make some noise for the Desi Boyz...together we are always a riot! @TheJohnAbraham#BrotherFromAnotherMotherpic.twitter.com/75mbFcgUZh
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 9, 2019
बता दें, देसी बॉयज के बाद दोनों के बीच टकरार की खबर थी जिसे अक्षय के इस पोस्ट ने झुठला दिया। दोनों आज भी पहले जैसे अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करे इसकी कामना कर रहे हैं। अक्षय की मिशन मंगल और जॉन की बाटला हाउस में इस 15 अगस्त कड़ी टक्कर होने वाली है। अब देखना ये होगा कि इन दोनों सुपरस्टार में से ऑडियंस को कौन इम्प्रेस कर पाता है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें