अपनी नागरिकता पर हुए विवाद पर अक्षय कुमार ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात !

    अपनी नागरिकता पर हुए विवाद पर अक्षय कुमार ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात !

    अपनी नागरिकता पर हुए विवाद पर अक्षय कुमार ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात !

    अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं। हमारे देश में अक्षय के कई फैन्स हैं और वो सभी अक्षय को दिल से फॉलो करते हैं। तभी जब सोमवार को अक्षय मुंबई में हुए लोक सभा चुनाव में शामिल नहीं हुए तो फैन्स के मन में अलग-अलग तरह के सवाल उठने शुरू हो गये। सभी को पता है कि अक्षय के पास कनाडा का पासपोर्ट है। लोगों ने उनकी नागरिकता को लेकर कई बातें बनानी शुरू कर दी।

    अपनी नागरिकता पर हुए विवाद पर अक्षय कुमार ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात !

    सोमवार को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना अकेले ही जुहू के पोलिंग बूथ पर नज़र आई थीं, जिसके बाद अक्षय को लेकर ख़बरें आने लगीं। मंगलवार को अक्षय से फिल्म ब्लेंक की मीडिया स्क्रीनिंग के दौरान चुनाव के दिन नदारत रहने और अपनी आलोचना होने की बात पूछी गयी तो अक्षय ने इसे टाल दिया था। अब अक्षय ने ट्विटर पर एक पोस्ट के ज़रिये बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस विवाद के बारे में बात की है।

    अक्षय ने बयान में लिखा, 'मेरी नागरिकता को लेकर हो लोगों की फालतू की दिलचस्पी और नकारात्मकता मुझे समझ नहीं आ रही है। मैंने कभी इस बात को नकारा या छुपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। (लेकिन) ये भी सच है कि मैं पिछले 7 साल से कनाडा नहीं गया हूँ। मैं भारत में काम करता हूँ, और भारत में ही अपने टैक्स को भरता हूँ। जब इतने सालों तक मुझे भारत के प्रति अपने प्रेम को लेकर किसी को कोई सबूत लेने की ज़रूरत नहीं पड़ी, (तो अब) मुझे अब मुझे ये देखकर बहुत निराशा हो रही है कि मेरी नागरिकता को लेकर फालतू के विवाद हो रहे हैं। एक ऐसी बात जो मेरी निजी है, कानूनी है, गैर-राजनीतिक है और दूसरों के मतलब की बिल्कुल नहीं है। आखिर में मैं बस यही कहना चाहूँगा कि मैं अपने तरीके से अपने देश के लिए जो भी कर रहा हूँ करना चाहूँगा और भारत को मजबूत और ज्यादा मजबूत बनना चाहूँगा।'

    बता दें कि अक्षय कुमार कुछ दिनों पहले प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के गैर-राजनीतिक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए थे। पिछले महीने मोदी ने अक्षय को ट्वीट में टैग कर लोगों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था, जिसका जवाब अक्षय ने दिया था। इतना ही नहीं अक्षय बॉलीवुड में केसरी, एयरलिफ्ट, बेबी आदि जैसी देशभक्ति फिल्मों को करने के लिए जाने जाते हैं।