फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' के लिए वायरल हुआ अमिताभ बच्चन का लुक असली है या नकली?

    फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' के लिए वायरल हुआ अमिताभ बच्चन का लुक असली है या नकली?

    जहां बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन 13 मार्च को अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान थे, वहीं उनके नाम से एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' में उनका लुक है और सभी इस तस्वीर को देखकर काफी चौंक भी गये हैं। एक बूढ़े आदमी की चश्मा, पगड़ी पहने हुए ये तस्वीर काफी हद तक अमिताभ की याद दिलाती है। हालांकि क्या ये सही में अमिताभ की तस्वीर है या नहीं, ये सवाल लोगों के मन में है। तो आइये हम आपको बताते हैं !

    जहां ये तस्वीर असली है वहीं बता दें कि ये अमिताभ बच्चन की तस्वीर बिल्कुल नहीं है। असल में ये शाबुज़ नाम एक अफगानी रिफ्यूजी की तस्वीर है, जिसे जाने माने फोटोग्राफर स्टीव मक्करी ने साल 2017 के जनवरी महीने में खींचा था। आप इस तस्वीर को स्टीव के इंस्टाग्राम पेज पर भी देख सकते हैं। इस तस्वीर को पिछले साल पोस्ट करने के बाद स्टीव ने लिखा था, 'मैंने शाबुज़, उम्र 68, का ये पोर्ट्रेट लिया है जो पाकिस्तान में आया अफ़ग़ान का रिफ्यूजी है। बहुत से अफ़ग़ान अपना एक ही नाम इस्तेमाल करते हैं।'

    इस बात से ये साफ़ है कि ये तस्वीर अमिताभ की नहीं है और ना ही फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' में उनका लुक ऐसा है। लेकिन इस तस्वीर को देखकर आप भी चौंके तो ज़रूर होंगे क्योंकि ये व्यक्ति काफी हद तक अमिताभ जैसा लग रहा है।

    बता दें कि अमिताभ फ़िलहाल जोधपुर में फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिन 13 मार्च को अमिताभ की तबियत खराब हो गयी थी, जिसकी वजह से डॉक्टर्स को बुलाना पड़ा है और उनका चेकअप किया गया। ये काफी गंभीर बात थी वहीं फ़िलहाल उनकी हालत में सुधार आया है। अमिताभ ने ट्विटर पर ट्वीट पर तबियत खराब होने की खबर दी थी और लिखा था, 'टी2742 – कुछ कष्ट बढ़ा, चिकिस्तक को चिकिस्ता के लिए बुलाना पड़ा ; इलाज प्रबल , स्वस्थ हुए नवल , चलो इसी बहाने , अपनों का पता तो चला ~ एबी।'