एक्टर अनुपम खेर ने FTII के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा!
अभिनेता अनुपम खेर ने पुणे की फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII) के चेयरमैन के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि वह एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के चलते अपने इस चेयरमैन के पद के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं।बता दें कि एफटीआईआई के चेयरमैन के पद के लिए अनुपम खेर को 2017 में नियुक्त किया गया था जहाँ अनुपम खेर ने गजेंद्र चौहान को रिप्लेस किया था।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को भेजे गए अपने इस इस्तीफे में अनुपम ने लिखा है कि काम संबंधी कमिटमेंट के चलते 2018-19 में करीब नौ महीनों तक उन्हें अमेरिका में रहना होगा। इसके बाद उन्होंने लिखा कि अगले तीन सालों तक मुझे वापस फिर अमेरिका जाना पड़ सकता है। अनुपम नेआगे लिखा कि यदि मैं इस पद पर बना रहता हूं तो यह मेरे, छात्रों और एफटीआईआई की मैनेजमेंट टीम के साथ जस्टीफ़ाइड नहीं होगा। इतने बड़े और सम्मानजनक पद की जिम्मेदारी मैं ठीक से न उठा पाऊं तो इस पद के साथ नाइंसाफी होगी।
बता दें कि इससे पहले अनुपम खेर सीबीएफसी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष का पदभार भी संभाल चुके हैं। अनुपम खेर पद्मश्री (2004) और पद्म भूषण (2016) से भी सम्मानित किये जा चुके हैं।