मुझे लगता है कि सब सिनेमा अच्छी है: अनुराग कश्यप

    मुझे लगता है कि सब सिनेमा अच्छी है: अनुराग कश्यप

    'देव डी' के निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में मेनस्ट्रीम सिनेमा और पैरेलल सिनेमा के बीच हो रहे भेदभाव को लेकर बात की। यह डायरेक्टर ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘अग्ली’ जैसी अलग फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। आईएएनएस के अनुसार अनुराग ने कहा, "मुझे पैरेलल सिनेमा के बारे में सबकुछ समझ नहीं आता।"

    डायरेक्टर ने आगे कहा, "अगर आप पैरेलल सिनेमा बोल रहे हैं तो इसका मतलब आप यह कह रहे हैं कि मेनस्ट्रीम ही देखने लायक है और उसे ही सिनेमा कहा जाना चाहिए और जो देखने लायक नहीं है वह पैरेलल सिनेमा है। मैं उससे सहमत नहीं हूँ। मुझे लगता है कि सब सिनेमा अच्छी है।"

    अनुराग के अनुसार फ़िल्में दो प्रकार की होती हैं, जो चलती हैं और जो नहीं चलती हैं। उन्होंने बताया, "या तो अच्छी फिल्म होती है या बुरी फिल्म होती है।" निर्देशक की पिछली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को उम्मीद अनुसार प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।

    मुझे लगता है कि सब सिनेमा अच्छी है: अनुराग कश्यप

    Source: windows.net