अनुराग कश्‍यप पर लगा आर्थिक गड़बड़ी का आरोप, CBI ने शुरू की जांच !

    अनुराग कश्‍यप पर लगा आर्थिक गड़बड़ी का आरोप, CBI ने शुरू की जांच !

    अनुराग कश्‍यप पर लगा आर्थिक गड़बड़ी का आरोप, CBI ने शुरू की जांच !

    सीबीआई ने अनुराग कश्‍यप फिल्‍म्‍स, यूएफओ मूवीज और सन टीवी समेत कुछ अन्‍य फिल्‍म कंपनियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की है। यह जानकारी सीबीआई के सूत्रों से सामने आई है। सीबीआई की यह जांच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की शिकायत के बाद शुरू की गई। अनुराग कश्‍यप के अलावा कुछ और फिल्‍म कंपनियों और नेशनल फिल्‍म डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के कुछ अनाम अधिकारियों के खिलाफ यह जांच शुरू कर दी है। यह जांच इन कंपनियों द्वारा आर्थिक गड़‍बड़ियों के खिलाफ होगी।

    जानकारी के मुताबिक, एनएफडीसी पर वित्तीय अनियमितताओं और निर्धारित मानदंड़ों का उल्‍लंघन करने का आरोप है। असल में, कुछ फिल्‍म कंपनियों पर अनुराग कश्‍यप और दिबाकर बनर्जी समेत कुछ फिल्‍मकारों को ज्‍यादा पेमेंट देने का आरोप है। लेकिन इन आरोपों के बाद अनुराग कश्‍यप ने आगे आकर कहा है कि इस तरह की सारी खबरें झूठी हैं और उन्‍हें आर्थिक गड़बड़ि‍यों से जुड़ा अभी तक कोई लेटर नहीं मिला है।

    अनुराग कश्‍यप पर लगा आर्थिक गड़बड़ी का आरोप, CBI ने शुरू की जांच !

    सीबीआई के लेटर के हवाले से सामने आ रही जानकारियों के अनुसार एनएफडीसी ने यूएफओ मूवीज को 40 लाख की ज्‍यादा पेमेंट की थी। जबकि वहीं अनुराग कश्‍यप को उनकी फिल्‍म 'द गर्ल इन येलो बूट्स' के लिए 62 लाख रुपये ज्‍यादा दिए गए।