अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' का ये टीज़र आपके होश गुम कर देगा!
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra
अगर आपसे पूछा जाए डर कैसा होता है? खौफ़ की शक्ल कैसी होती है? तो आप क्या कहेंगे?
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ‘परी’ का टीज़र आ चुका है। इस टीज़र में अनुष्का शर्मा को देखकर आपको ये एहसास हो जाएगा कि डर की सूरत कैसी होती है !

अनुष्का की एक्टिंग की तारीफ़ उनकी पहली ही फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से ही होती रही है। लेकिन परी का ये टीज़र देखने के बाद आप सिर्फ एक ही बात सोचेंगे कि अनुष्का ने ये क्या कर दिया ! ‘परी’ के इस टीज़र में अनुष्का भयंकर डरावनी लग रही हैं।

इस फिल्म का फर्स्ट लुक आने के बाद से ही लोगों में ‘परी’ को लेकर खूब जिज्ञासा थी। इस डरावने अवतार में अनुष्का को देखकर लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाएंगे। बॉलीवुड में यूं तो पहले भी सुपरनैचुरल ताकतों के ऊपर फिल्में बनती रही है। ‘राज़’ और ‘1920’ जैसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है। लेकिन अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ बिल्कुल ही अलग स्तर की भूतिया फिल्म लग रही है।

अब तक फिल्मों में खूबसूरत दिखने वाली और रोमांटिक भूमिकाओं में नज़र आने वाली अनुष्का को इस भयानक रूप में देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। और हां, एक चेतावनी भी नोट कर लीजिए- इस टीज़र को रात के वक़्त हरगिज़ मत देखिएगा, अकेले तो बिल्कुल नहीं !
यहां देखिए अनुष्का की फिल्म ‘परी’ का टीज़र-
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें