एक्टिंग नहीं बल्कि इस वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को मिलेगा बाबासाहेब फाल्के पुरस्कार !

    एक्टिंग नहीं बल्कि इस वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को मिलेगा बाबासाहेब फाल्के पुरस्कार !

    बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को जल्द ही बाबासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा जायेगा। अनुष्का को ये अवार्ड एक्टिंग नहीं बल्कि बतौर प्रोड्यूसर काम करने के लिए दिया जा रहा है। अनुष्का के बतौर फिल्म प्रोड्यूसर नयी स्टोरी और आईडिया के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने के लिए उनके काम को दुनियाभर में सराहा गया है।

    तस्वीरें : शादी के बाद अब मुंबई के इस घर में रहेंगे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा !

    अनुष्का ने अपने भाई कारनेश शर्मा के साथ मिलकर अपनी प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स शुरू किया था और फिल्म 'NH10' जैसी बड़ी और सफल फिल्म हमें दी है।

    एक्टिंग नहीं बल्कि इस वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को मिलेगा बाबासाहेब फाल्के पुरस्कार !

    25 साल की उम्र में जब अनुष्का बतौर एक्टर सुपरस्टार बन गयी थीं और अपने करियर की ऊंचाईयों को छू रही थीं, तब उन्होंने एक यंग प्रोड्यूसर के तौर पर काम करना शुरू किया। ऐसे में अनुष्का ने बढ़िया कॉन्टेंट वाली फ़िल्मों का निर्माण शुरू किया और एंटरटेनमेंट जगत को बढ़िया कहानी वाली फ़िल्में दी।

    अनुष्का शर्मा ने रिजेक्ट की थीं बॉलीवुड की ये 6 मशहूर फ़िल्में !

    अनुष्का की प्रोडक्शन कोमप्न्य क्लीन स्लेट फिल्म्स की तीनों फ़िल्मों की सफलता और क्रिटिक्स और जनता से मिली सराहा को देखते हुए दादासाहेब फाल्के फाउंडेशन ने अनुष्का को फ़िल्मों में उनके योगदान के लिए इस पुरस्कार से नवाज़ने का फैसला किया है।

    अनुष्का और उनके भाई कारनेश ने अपनी फ़िल्मों के ज़रिये बहुत से यंग और टैलेंटेड लोगों को बड़ा ब्रेक देकर बॉलीवुड में उन्हें जगह पाने का मौका दिया है। इन दोनों ने बहुत से डायरेक्टर्स, म्यूजिशियन, टेकनीशियन आदि के हुनर को पहचान कर उन्हें मौका दिया है। अनुष्का की तीन फिल्म - NH 10, फिल्लौरी और परी अलग अलग फ्लेवर जैसे थ्रिलर, रोमांस और हॉरर की फ़िल्में हैं और इन तीनों ने ही जनता के दिल में अलग जगह बनाई है।