क्या डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग को डेट कर रहे हैं करण जौहर?
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर/प्रोड्यूसर करण जौहर ने हाल ही में अपना 47वां जन्मदिन मनाया। इस दिन करण के इंडस्ट्री के तमाम दोस्तों ने उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिये बधाई दी। पुराने दोस्तों जैसे फराह खान, सोनाली बेंद्रे से लेकर आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और वरुण धवन तक, सोशल मीडिया पर करण के लिए बर्थडे विश की बाढ़ आ गयी थी।
ऐसे में जो बात दिलचस्प थी वो था दुनियाभर में जाने जाने वाली डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग का करण को विश करना। प्रबल ने करण के साथ अपना एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार किया तो डरना क्या। हैप्पी बर्थडे केजो।' प्रबल के तस्वीर शेयर करने और मेसेज लिखने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने इन दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
प्रबल के इस पोस्ट पर करण ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अपने आप को कंट्रोल करो, भैया!???' लेकिन फैन्स और बाकी लोगों का सोचना कुछ और ही है। लोगों ने प्रबल के इस पोस्ट पर कमेंट भी किये। देखिये -



करण जौहर के बॉलीवुड प्रोजेक्ट की बात करें तो एक बार फिर डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने को तैयार हैं। करण अपनी मल्टी-स्टारर फिल्म तख़्त की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और कई अन्य स्टार्स हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें