आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' के खिलाफ उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन !

    आयुष्मान खुराना की 'आर्टिकल 15' के खिलाफ उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन !

    आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' के खिलाफ उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन !

    आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के लिए बवाल खड़ा हो गया है। कथित रूप से बदायूं रेप और मर्डर केस पर बेस्ड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ से, उत्तरप्रदेश का ब्राह्मण समाज गुस्से में आ गया है।

    ब्राहमण समाज की नाराजगी ये है कि इस केस को फिल्म की कहानी में इस तरह से घुमा कर दिखाया जा रहा है जिससे उनकी छवि खराब होगी। पिछले हफ्ते रिलीज़ हुए इस फिल्म के ट्रेलर में दो लड़कियों के रेप और मर्डर के बाद, उनकी बॉडी पेड़ पर लटका देने की घटना दिखाई गई है। 

    ट्रेलर में दिखाया गया है कि मजदूर के तौर पर काम करने के लिए मजबूर परिवारों से आने वाली इन दोनों लड़कियों को इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि इन्होने अपनी दिहाड़ी में 3 रूपए बढ़ाने की मांग की थी।

    आयुष्मान खुराना की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है। ये फिल्म दिखाती है कि उत्तरप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जातिवाद का समीकरण कितना हावी है। 

    ट्रेलर में ये भी दिखाया गया कि इस अपराध को किन्हीं ‘महंत जी के लड़कों’ ने अंजाम दिया है। इसके आगे के सीन में ये भी बताया गया कि महंत जी जाति से उच्च कुल के ब्राह्मण हैं।

    ‘आर्टिकल 15’ के ट्रेलर में दिखाया गया कि किस तरह इस एरिया के लोग मानते हैं कि दलितों को ज्यादा दिहाड़ी लेने का कोई हक नहीं है और ऊँची जाति वाले उनके लिए जो तय कर दें वही सही है। आयुष्मान खुराना ‘आर्टिकल 15’ में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जिनके ऊपर इस केस को हल करने की ज़िम्मेदारी है।