जानिए फिल्म 'बादशाहो' में क्या है खास !

    जानिए फिल्म 'बादशाहो' में क्या है खास !

    बेहतरीन स्टार्स से भरी फिल्म ‘बादशाहो’ आज रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाश्मी, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रुज़ मुख्य किरदार में हैं। मशहूर एक्टर संजय मिश्रा भी इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से कमाल करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म डायरेक्शन ‘वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं मिलन लुथरिया ने डायरेक्ट की है।

    फिल्म की कहानी इमरजेंसी के समय पर आधारित है, जहाँ सभी लोग एक सोने से भरे एक ट्रक के पीछे पड़े हुए है। फिल्म में इलियाना का किरदार जयपुर की रानी गायत्री देवी से प्रेरित लग रहा है, जो इस सोने को किसी और के हाथ नहीं लगने देना चाहती। इसके आगे फिल्म बहुत से सस्पेंस से भरी है, जो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। वैसे फिल्म की कहानी में कुछ भी नया और खास नहीं है। यहाँ तक फिल्म का एंड भी दर्शकों की समझ से बाहर है।

    इमरान का रोल डलिया 

    फिल्म में इमरान गजब अंदाज़ में नज़र आये हैं, वो एक ऐसे वफादार दोस्त निकले हैं, जो बुरे से बुरी परिस्थति में अपने दोस्त का साथ नहीं छोड़ता। इमरान ने कमाल की एक्टिंग की है और कई बेहतरीन डायलॉग्स बोले हैं, जो जबरदस्त हैं। इमरान और सनी लियॉनी का डांस नंबर इस फिल्म का सबसे बेस्ट पार्ट है। 

    जानिए फिल्म 'बादशाहो' में क्या है खास !

    अजय देवगन का रोल भवानी सिंह 

    अजय फिल्म के मुख्य हीरो थे, जिनके हाथों में पूरी कहानी की डोर थी। अजय अपनी पहले फिल्मों की तरह एक्शन और डायलॉग्स बोलते तो नज़र आये हैं लेकिन वो कमाल नहीं कर पाए। 

    जानिए फिल्म 'बादशाहो' में क्या है खास !

    इलियाना का रोल गीतांजलि 

    फिल्म में एक इलियाना महारानी गीतांजलि की भूमिका में नज़र आई थी, जो एक मतलबी औरत है और अपना काम निकलवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। लेकिन इलियाना इस रोल को ठीक से निभा नहीं पाई, कहीं कहीं उनकी एक्टिंग, ओवर एक्टिंग ज़्यादा लगी।

    जानिए फिल्म 'बादशाहो' में क्या है खास !

    विद्युत का रोल सहर 

    विद्युत इस फिल्म में एक दबंग और चालाक पुलिस वाले की भूमिका में नज़र आये हैं। उनपर फिल्माए सभी एक्शन सीन अच्छे थे, लेकिन इनकी पिछली फिल्म जैसा इस फिल्म में कुछ नहीं था। 

    जानिए फिल्म 'बादशाहो' में क्या है खास !

    ईशा का रोल संजना 

    ईशा ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है, जितना काम उन्हें दिया गया था उन्होंने उसे ठीक से निभाया, इलियाना से बेहतर काम ईशा का था

    जानिए फिल्म 'बादशाहो' में क्या है खास !

    फिल्म में क्या है ?

    फिल्म की लोकेशन अच्छी है, राजस्थान के रेगिस्थान के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है, जो देखने में अच्छा लगा है। फिल्म में किरदारों की बोली से लेकर पहनावे में देहाती टच और फिल्म के धमाकेदार डायलॉग्स आपको खुश कर देंगे। लेकिन कुछ एक्शन सीन्स आपको फेक और पुराने लग सकते हैं

    फिल्म का दूसरा बेस्ट पार्ट संजय मिश्रा का दमदार किरदार है जो कहीं कहीं बाकी किरदारों पर भारी पड़ता दिखेगा, इन्होने जबरदस्त डायलॉग्स और कॉमेडी के साथ दिल जीत लिया। इनके लिए तो एक बार फिल्म ज़रूर देखी जानी चाहिए

    जानिए फिल्म 'बादशाहो' में क्या है खास !