बच्चन्स को 50000 रूपये की पेंशन: अमिताभ ने की गुज़ारिश इसे चैरिटी को दे दिया जाये

    बच्चन्स को 50000 रूपये की पेंशन: अमिताभ ने की गुज़ारिश इसे चैरिटी को दे दिया जाये

    जैसे ही ये एलान किया गया कि यश भारती सम्मान के प्राप्तकर्ताओं में अमिताभ बच्चन, जया और अभिषेक भी शामिल हैं, जिन्हें 50 हज़ार रुपये प्रति माह की पेंशन के साथ सम्मानित किया जाएगा, वैसे ही सोशल मीडिया में लोगों का गुस्सा भड़क उठा। जहाँ कुछ लोगों ने इस कदम का समर्थन किया, वहीं कुछ ने इस फ़ैसले की जम कर आलोचना की और इस पर आपत्ति जताई थी। अमिताभ बच्चन, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, ने इस बारे में अपनी आवाज़ उठाने में तनिक भी देर नहीं लगाई।

    बिग बी ने इस बारे में एक ऑफशियल बयान जारी किया है। "रेफ: आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मीडिया में यश भारती पुरस्कार विजेताओं को पेंशन की घोषणा: हालाँकि, मैं उत्तर प्रदेश सरकार के मेरे परिवार को दिए जाने वाले यश भारती सम्मान और प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक प्राप्तकर्ता को 50000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की कदर करता हूँ, मैं उत्तर प्रदेश सरकार से गुज़ारिश करता हूँ...पूरी विनम्रता के साथ, ये पूरी राशि गरीब और जरूरतमंद लोगों को फ़ायदा दिलाने वाले किसी चैरिटेबल ट्रस्ट को दे दी जाये। मैं अलग से, इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी लिख कर भेजूंगा”, बयान में लिखा था।

    अब जब ‘पिकू’ अभिनेता ने धन को गरीबों और जरूरतमंदों को दे देना का अनुरोध किया है, उम्मीद की जा रही है कि यह सामाजिक मीडिया के तर्कों को भी शांत कर देगा। हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। लेकिन लोग अमिताभ के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।

    बच्चन्स को 50000 रूपये की पेंशन: अमिताभ ने की गुज़ारिश इसे चैरिटी को दे दिया जाये