’बाजीराव' से मुझ में शारीरिक और व्यावसायिक रूप से काफी बदलाव आया: रणवीर सिंह

    ’बाजीराव' से मुझ में शारीरिक और व्यावसायिक रूप से काफी बदलाव आया: रणवीर सिंह

    संजय लीला भंसाली की फ़िल्में दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ती है और ऐसी ही उम्मीद उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्म 'बाजीराव. मस्तानी' से की जा रही है। रणवीर सिंह जो कि इस ऐतिहासिक प्रेम कथा में 18वीं शताब्दी के मराठा योद्धा ‘पेशवा बाजीराव.’ का किरदार निभा रहे हैं, बताते हैं कि इस फिल्म ने उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने बताया, ’बाजीराव' से मुझ में शारीरिक और व्यावसायिक रूप से काफी बदलाव आया है। इसने मुझे और अधिक मजबूत और बुद्धिमान व्यक्ति बना दिया है।"

    जब आईएएनएस ने इस 'दिल धड़कने दो' के अभिनेता से पूछा कि क्या वह पेश्वा बाजीराओ और अपने वास्तविक जीवन में कोई समानताएं पाते हैं, तो उन्होंने कहा, " बाजीराव. की लाइफ में बहुत ड्रामा है।" इस भूमिका के लिए उनके द्वारा की गई मेहनत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "यह फिल्म शारीरिक रूप से काफी डिमांडिंग थी, इसलिए मैंने उसके लिए मेहनत की। यहां तक कि इस फिल्म के लिए अभिनय करना भी बहुत मुश्किल था। … मैं सच में खुश हूँ कि मुझे यह किरदार मिला।"

    'गोलियों की रासलीला' और 'गुंडे' जैसी हिट फ़िल्में देने वाले यह अभिनेता एक तरफ इस फिल्म को लेकर उत्तेजित हैं, वहीँ वह बेचैन भी हैं। रणवीर ने आगे बताया, "मैं अपनी फिल्म के बारे में चिंतित हूँ। भंसाली सर इस फिल्म को पिछले 12 से 15 साल से बनाना चाह रहे थे।" यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

    ’बाजीराव' से मुझ में शारीरिक और व्यावसायिक रूप से काफी बदलाव आया: रणवीर सिंह

    Source: rediff.com