फिल्म 'बाला' को लेकर आयुष्मान खुराना और निर्माताओं पर धारा 420 के तहत शिकायत दर्ज !

    आयुष्मान खुराना और निर्माताओं पर धारा 420 के तहत शिकायत दर्ज !

    फिल्म 'बाला' को लेकर आयुष्मान खुराना और निर्माताओं पर धारा 420 के तहत शिकायत दर्ज !

    आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ रिलीज़ से बहुत पहले, अभी से विवादों में फंस गयी है। असिस्टेंट डायरेक्टर कमल कान्त चंद्रा ने आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजन पर क्रिमिनल केस फाइल किया है। कमल ने आने वाली फिल्म ‘बाला’ को लेकर इन तीनों पर चीटिंग और भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया है। 

    रिपोर्ट के मुताबिक़, कमल ने आयुष्मान और ‘बाला’ के निर्माताओं के खिलाफ, मुम्बई के काशीमीरा पुलिस स्टेशन में, सेक्शन 420 के तहत क्रिमिनल कम्प्लेंट दर्ज कराई है। इससे पहले उन्होंने मुंबई हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराते हुए इन लोगों पर अपनी कहानी का प्लाट चुराने का आरोप लगाया था।

    चंद्रा ने मिड डे को बताया, ‘कोर्ट के फैसला देने से पहले शूटिंग शुरू करना गलत है। पिछली सुनवाई पर उन्होंने कहा था की वो स्क्रिप्ट डेवलप करने में अपना वक़्त लेंगे। उन्होंने 15 दिन में ही शूटिंग कैसे शुरू कर दी? इसका मतलब वो कोर्ट को गलत तस्वीर पेश कर रहे हैं। मैंने वेकेशन बेंच को अप्रोच किया था मगर उन्होंने मुझसे अगली सुनवाई, 10 जून तक के लिए इंतज़ार करने को कहा। लेकिन तब तक तो वो फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट कर चुके होंगे और फिर काफी पैसा दांव पर लगने की वजह से कोर्ट उनके पक्ष में फैसला देगा।’

    आयुष्मान खुराना की लीगल टीम ने कहा, ‘आपको जो बताया गया वो गलत फैक्ट्स हैं, खासकर 9 अप्रैल की हियरिंग को लेकर। अभ मामला सुनवाई में है इसलिए हम इस बारे में और कुछ नहीं कहेंगे। हमारी स्क्रिप्ट ओरिजिनल है और जब ये बात आएगी तो हम कोर्ट को दिखा देंगे।’