बरनाला निवासी ने घसीटा "मोहल्ला अस्सी" के कास्ट को कोर्ट

    बरनाला निवासी ने घसीटा "मोहल्ला अस्सी" के कास्ट को कोर्ट

    सनी देओल की आगामी फिल्म "मोहल्ला अस्सी" परेशानी में पड़ चुकी है क्योंकि देओल, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और फिल्म के अन्य एक्टर्स के खिलाफ बरनाला में एफआईआर दर्ज हो गया है। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार उनके खिलाफ एफआईआर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के कारण दर्ज किया गया है। सेंसर बोर्ड को इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच द्वारा फिल्म के प्रोमोज को लेकर पहले ही नोटिस मिल चुका है।

    ख़बरों के अनुसार बरनाला के सीनियर सूपरिंटेंडेंट ऑफ पोलीस ओपिंदरजीत सिंग घूममन को ये कहते सुना गया कि "मोहल्ला अस्सी" के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर्स पर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के कारण केस दर्ज हुआ है। ऐसे ही कई समान केस दूसरी जगहों पर भी दर्ज किये गए हैं। गौरतलब है कि ये केस पंजाब कंवर संघ द्वारा दर्ज किया गया है।

    बरनाला पुलिस ने ये केस आईपीसी की धारा 295-ए के तहत दर्ज किया है। रवि किशन, साक्षी तंवर, सौरव शुक्ला, मुकेश तिवारी और राजिंदर का भी इस एफआईआर में नाम आया है। बरनाला के तापा शहर के एक अन्य निवासी ने कहा कि ‘फिल्म में हिंदू धर्म और भगवान शिव के खिलाफ कुछ अपमानजनक डायलॉग्स का प्रयोग किया गया है। एक एक्टर जो कि शिव की भूमिका निभा रहे हैं को 100 रूपए लेकर तस्वीर खिचवाते दिखाया गया है जिसने हमारी भावनाओं को ठेस पहुँचाया है।’

    बरनाला निवासी ने घसीटा "मोहल्ला अस्सी" के कास्ट को कोर्ट