नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर कादर खान, बीमारी के चलते निधन !

    नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर कादर खान, बीमारी के चलते निधन !

    बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और जबरदस्त डायलॉग्स के लिए पहचाने जाने वाले के एक्टर कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत के चलते कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती की गया था। जहाँ नाज़ुक हालत को देखते हुए उन्हें बाइपेप वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्हें प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर की बिमारी बताई गई है, जिसके कारण उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। और 31  दिसम्बर की शाम उन्होंने आखिरी सांस ली।

    नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर कादर खान, बीमारी के चलते निधन !

    वैसे इस खबर की पुष्टि उनके बड़े बेटे और एक्टर सरफराज खान ने की। बता दें, उनकी नाज़ुक हालत को देखते हुए तमाम बॉलीवुड सितारे और उनके फैन्स लगातार उनके अच्छे होने की प्रार्थना कर रहे थे। लेकिन लम्बे समय तक बीमारी से जंग लड़ने के बाद साल की आखिरी शाम उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

    कादर खान ने करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उन्हें आखिरी बार 2015 में फिल्म दिमाग का दही में दिखा गया था। कादर खान एक बेहतरीन अभिनेता के साथ राइटर भी रहे। उन्होंने बहुत सी सुपरहिट फिल्मों के डायलॉग लिखे जो अब ताउम्र याद किये जायेंगे।