इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सील किया शाहरुख़ का फार्म हाउस !

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सील किया शाहरुख़ का फार्म हाउस !

    बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख़ खान एक बार फिर मुश्किलों में पड़ गए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शाहरुख़ खान का अलीबाग वाला फार्म हाउस सील कर दिया है। इनकम टैक्स के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि ये मामला बेनामी लेनदेन एक्ट से जुड़ा है।

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सील किया शाहरुख़ का फार्म हाउस !

    शाहरुख़ खान ने ‘देजा वू फार्म्स’ के नाम से अलीबाग में खेती के लिए ज़मीन खरीदी थी लेकिन उन्होंने इस ज़मीन पर अपने निजी इस्तेमाल के लिए एक फार्म हाउस बनवा लिया। अधिकारियों ने बताया कि ये बेनामी लेनदेन एक्ट के सेक्शन 2 (9) के अंतर्गत ‘बेनामी लेनदेन’ कहा जाएगा। कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के अनुसार शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान के पिता रमेश चिब्बा, मां सविता चिब्बा और बहन नमिता चिब्बा ‘देजा वू फार्म्स’ के डायरेक्टर हैं। 

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सील किया शाहरुख़ का फार्म हाउस !

    बताया जा रहा है कि 20 हज़ार वर्ग मीटर में फैले शाहरुख़ के इस फार्म हाउस की कीमत 14.67 करोड़ है। ये फार्म हाउस समंदर किनारे बना है और इसमें एक बीच के साथ-साथ स्विमिंग पूल और हेली पैड भी है। शाहरुख़ का ये फार्म हाउस अक्सर सुर्ख़ियों में रहता है क्योंकि वो अपनी सारी बड़ी पार्टियां यहीं करते हैं।

    शाहरुख़ के इस फार्म हाउस को इस इस शर्त पर सील किया गया है कि वे 90 दिन के अन्दर इस मामले पर अपनी सफाई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सामने पेश करेंगे। शाहरुख़ खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अबतक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।