फ़िल्म इंडस्ट्री के ये 5 एक्टर्स बॉलीवुड के खानों से हैं कई बेहतर !

    फ़िल्म इंडस्ट्री के ये 5 एक्टर्स बॉलीवुड के खानों से हैं कई बेहतर  !

    पिछले दिनों रिलीज़ हुई सलमान खान की फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' बॉक्स-ऑफिस पर फेल हो गयी और फिर इसी के बाद रिलीज़ हुई फ़िल्म 'हैरी मेट सेजल' भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पायी। ऐसी ही बात पर एक टर्न लेते हुए बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने कहा कि बॉलीवुड में खान से बेहतर भी कई एक्टर्स हैं। हमें ऐसा लगता है कि आमिर खान काफ़ी नम्र है चूँकि उन्होंने अक्षय की फ़िल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' की तारीफ की। अब आमिर ने ये बात बोल ही दी है तो आइये हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के ऐसे एक्टर्स जो खान से बेहतर हैं -

    अक्षय कुमार

     बढ़िया एक्टिंग, अच्छे प्रोजेक्ट का चुनाव और एक मेसेज के साथ फ़िल्म लाना अक्षय को खान से अलग बनाता है। शायद यही एक वजह रही है कि उनकी मूवीज़ हमेशा यूए सर्टिफाइड होती हैं और आप इन्हें परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। फ़िल्म का कलेक्शन काफी अच्छा रहा और फ़िल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई।

    इरफ़ान खान

     बहुमुखी प्रतिभा इरफ़ान का सबसे बड़ा हथियार है और शायद वही एक ऐसे एक्टर हैं जो जितनी सफाई से कॉमिक रोल करते हैं उतना ही बेहतर सीरियस रोल भी। हॉलीवुड में भी उन्होंने बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ छाप छोड़ी है।

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी 

    इनकी कोई भी परफॉरमेंस उठा लीजिये ऐसा कुछ भी नहीं है जो नवाज़ नहीं कर सकते ! नवाज़ में वो जादू है कि वो खान के साथ मौजूद होते हुए भी अपने लिए लाइमलाइट बटोर ही लेते हैं। इसके पीछे वजह है उनकी एनर्जी, उनका जुनून और कुछ बड़ा करने की चाहत जिसके लिए वो काफ़ी मेहनत करते है और इसलिए खान से अलग हैं।

    रणबीर कपूर

     रणबीर अपनी पीढ़ी के बेस्ट एक्टर हैं। उन्होंने कई अलग तरीके के रोल किये चाहे वो फ़िल्म 'बर्फी' हो, 'तमाशा' हो या 'ऐ दिल है मुश्किल' के एक प्रेमी का किरदार रणबीर ने इन्हें बखूबी निभाया। फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट में उनका किरदार काफी अंडररेटेड था और रणबीर के पास ग़जब की एक्टिंग स्किल्स है भले ही उनकी स्क्रीन प्रीजेंस उतनी अच्छी न हो।

    ऋतिक रोशन

     ऋतिक के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि वो कठिन से कठिन किरदार को भी बड़ी सरलता से निभाते हैं और डांस तो उनकी विशेषता है। ऋतिक अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं और शायद यही वजह है कि वो खान से बेहतर हैं क्योंकि वो रिस्क लेने से डरते नहीं हैं।