पद्मावत विवाद : CBFC चीफ प्रसून जोशी और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की जयपुर में एंट्री बंद !

    पद्मावत विवाद : CBFC चीफ प्रसून जोशी और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की जयपुर में एंट्री बंद !

    पद्मावती से 'पद्मावत' हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म में बहुत कुछ बदलने के बावजूद में करणी सेना को संतुष्टि नहीं मिल रही है। करणी सेना अभी भी इस फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज का विरोध कर रही है। अब उनका कहना है कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में वो सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को शामिल नहीं होने देंगे। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 25 जनवरी को शुरू हो रहा है। फिल्म 'पद्मावत' भी देश भर में इसी दिन रिलीज होने वाली है।

    फिल्म का विरोध करते हुए करणी सेना ने ये भी कहा है कि संजय लीला भंसाली को अब राजस्थान में किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं करने दी जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म 'पद्मावत' पर बड़ा फैसला सुनाया और कोर्ट ने भारत के चारों राज्यों - हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में 'पद्मावत' के बैन पर रोक लगा दी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए करणी सेना ने कहा था कि वे फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे और यह मामला राष्ट्रपति के पास ले जाएंगे।

    पद्मावत विवाद : CBFC चीफ प्रसून जोशी और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की जयपुर में एंट्री बंद !

    ट्विटर के फैन पेज के मुताबिक दिल्ली पुलिस 'पद्मावत' की रिलीज़ के दिन 25 जनवरी को सिनेमाहॉल्स के पास पेट्रोलिंग करेगी। लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज़ ने अपने स्टाफ को हाई अलर्ट पर रखा है। नई दिल्ली ज़िले के एक सीनियर पुलिसकर्मी के मुताबिक न्यायपालिक किसी भी प्रकार के विरोध को नहीं होने देगी। 

    बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा सरकार ने बैन लगा दिया था। इसके विरोध में फिल्म निर्माताओं ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए.एम. खानविलकर और जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की पीठ के सामने मामला रखा था।