कॉमेडी को छोड़कर अन्य शैली ट्राई कर सकता हूँ, श्रीराम राघवन ने कहा

    कॉमेडी को छोड़कर अन्य शैली ट्राई कर सकता हूँ, श्रीराम राघवन ने कहा

    डायरेक्टर और स्क्रीन रायटर श्रीराम राघवन, जो छठा जागरण फिल्म फेस्टिवल अडेंड करने दिल्ली आए थे, कहा कि वह हमेशा से विविध शैलियों में काम करने के लिए तैयार रहते हैं, कॉमेडी को छोड़कर। उन्होंने अपने आपको बड़े बजट की कॉमेडी मूवीज करने के लिए अयोग्य माना। डायरेक्टर को विश्वास है कि एक बड़ी फिल्म बड़े रिस्क के साथ आती है और उसमें कई बाधाएं होती हैं। द एक्शन स्पाइ फिल्म एजेंट विनोद, जो कि उन्होंने 2012 में बड़े बजट में बनाई थी अच्छी नहीं रही।

    राघवन, जो जाने पहचाने नाम हैं बदलापुर और जोनी गद्दार जैसी हिट फिल्मों के लिए, उन्होंने कहा, “मैं अलग शैली की मूवीज करने के लिए बिलकुल प्रयास करता हूँ..मुझे वही मूवीज करनी चाहिए जिस ओर मेरा झुकाव है जैसे कि थ्रिलर। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे अलग तरह की मूवीव पसंद नहीं है, मैं अलग शैली की मूवीज भी पसंद करता हूँ, कॉमेडी को छोड़कर। मैं कॉमेडी मूवी नहीं कर सकता। मुझे नहीं लगता कि मैं कोई बड़े बजट की मूवी कर सकता हूँ”।

    फिल्ममेकर आजादी से काम करना चाहते हैं, क्रिटिक्स और बॉक्स ऑफिस नम्बर्स के दबाव के बिना। उन्होंने कहा कि फिल्ममेकर्स के लिए अच्छा होता है अगर उनके रिस्क उनको कमाकर देते हैं और उनके एक्सपेरिमेंटल कंटेंट को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा हो। कंटेंट ड्राइवन मूवीज अच्छा कर रही हैं।

    कॉमेडी को छोड़कर अन्य शैली ट्राई कर सकता हूँ, श्रीराम राघवन ने कहा