Cannes 2018: कान्स फेस्टिवल में श्रीदेवी को भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए मिला सम्मान !

    Cannes 2018: कान्स फेस्टिवल में श्रीदेवी को भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए मिला सम्मान !

    इस साल दुनिया को अलविदा कह गयी बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी को दुनियाभर में लीजेंड के रूप में जाना जाता है। उनकी मौत के बाद दुनियाभर में उनके फैन्स और उनके साथ काम करने वाले साथी कलाकारों ने दुखी ज़ाहिर किया था। उनकी याद में कई लोगों, अवार्ड शोज़ और फिल्म फेस्टिवल ने उन्हें स्पेशल सम्मान या फिर अवार्ड दिया है। 71वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी श्रीदेवी को स्पेशल श्रद्धांजलि के रूप में टाइटन रेजीनाल्ड एफ लुईस फिल्म आइकॉन अवार्ड दिया गया।

    और पढ़ें: Cannes 2018: कान्स के रेड कारपेट पर मोरनी बन उतरी ऐश्वर्या राय, लूटा सभी का दिल !

    और पढ़ें: श्रीदेवी पर फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं बोनी कपूर, जानिए क्या होगा फिल्म का नाम !

    हालांकि इस फेस्टिवल में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और उनकी बेटियों जाह्नवी और ख़ुशी कपूर को शामिल होना था। लेकिन वे सब कान्स नहीं जा सके। इसी वजह से श्रीदेवी को मिलने वाले सम्मान को गुजरे ज़माने के फिल्मकार सुभाष घई और निर्माता नम्रता गोयल ने लिया। बता दें कि ये अवार्ड्स दुनियाभर की महिला कलाकारों का फिल्म इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए सराहने का पारम्परिक तरीका है। श्रीदेवी को इंडस्ट्री में अपने बड़े योगदान के लिए ये स्पेशल अवार्ड दिया गया है और इवेंट के दौरान उनका एक विडियो भी सभी को दिखाया गया। इसके साथ ही सुभाष घई और नम्रता गोयल ने श्रीदेवी के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस की भी बात की। फिल्मकार सुभाष घई ने ट्वीट पर अपनी ख़ुशी और गर्व को ज़ाहिर किया। 

    श्रीदेवी को ये सम्मान मिलने से बोनी कपूर भी बेहद खुश हैं और जाह्नवी और ख़ुशी को अपनी माँ पर गर्व है। बोनी इस बात से खुश हैं कि श्रीदेवी अपने कम के सहारे हमेशा सभी के दिलों में जिंदा रहेंगी।

    और पढ़ें: श्रीदेवी ने रिजेक्ट की थी बॉलीवुड की ये सुपरहिट फिल्में !

    और पढ़ें: इन 12 चीज़ों को श्रीदेवी ने बना दिया आइकॉनिक !