ऋतिक रौशन के खिलाफ चेन्नई में धोखाधड़ी का केस दर्ज !

    ऋतिक रौशन के खिलाफ चेन्नई में धोखाधड़ी का केस दर्ज !

    चेन्नई पुलिस ने बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और 8 अन्य लोगों के खिलाफ कोडंगईयुर में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आर मुरलीधरन नाम के एक व्यक्ति ने ये केस दर्ज करवाया है। मुरलीधरन ने अपनी शिकायत में कहा कि गुड़गांव की एक कम्पनी ने उन्हें, ऋतिक के ब्रांड एच आर एक्स (HRX) की मर्चेंडाईज़िंग के लिए स्टॉकिस्ट नियुक्त किया था। ऋतिक और बाकी लोगों ने मिलकर उन्हें धोखा दिया जिसकी वजह से उन्हें 21 लाख का नुक्सान हुआ। 

    मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि उन्हें लगातार प्रोडक्ट नहीं दिए गए और मार्केटिंग टीम को बिना बताए ख़त्म कर दिया गया। इसकी वजह से उनके पास रखे प्रोडक्ट पड़े ही रह गए, वर्कर्स की सैलरी और गोदाम का किराया मिला कर उन्हें करीब 21 लाख का खर्चा उठाना पड़ा। मुरलीधरन की शिकायत पर कोडंगईयुर पुलिस ने ऋतिक और 8 अन्य लोगों के खिलाफ आई पी सी की धारा धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।