जेल जाने से बचे गायक दलेर मेहंदी, कोर्ट ने रद्द की दो साल की सजा !

    जेल जाने से बचे गायक दलेर मेहंदी, कोर्ट ने रद्द की दो साल की सजा !

    पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। पटियाला के एक सेशन कोर्ट ने  मानव तस्करी के आरोप में दलेर मेहंदी की दो साल की सजा को रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि 2003 में गायक दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर मानव तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में 16 मार्च को फैसला देते हुए ट्रायल कोर्ट ने दलेर को दो साल जेल की सजा दी थी। लेकिन दलेर कुछ ही देर बाद बेल पर छूट गए थे। दलेर पर ये आरोप था कि वो अपने भाई के साथ मिलकर अपनी सिंगिंग टीम के ज़रिए लोगों को विदेश भेजते हैं। 

    जेल जाने से बचे गायक दलेर मेहंदी, कोर्ट ने रद्द की दो साल की सजा !

    कहा गया था कि वे 10 लोगों को अपनी टीम में शामिल कर के अमेरिका ले गए और उन्हें गैरकानूनी रूप से वहीं छोड़ दिया। बख्शीश सिंह नाम के एक व्यक्ति ने दलेर पर यह आरोप लगाया कि दलेर ने कई लोगों से विदेश भेजने के लिए पैसे लिए, लेकिन न वो अपना वादा पूरा कर पाए और न ही उन्होंने उन लोगों के पैसे लौटाए। इस मामले में 2003 में दलेर को गिरफ्तार भी किया गया था।