दीपिका की गर्दन से कैसे गायब हुआ रणबीर कपूर के नाम का टैटू ?
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने ये दिखाया कि ब्रेकअप के बावजूद लोग अच्छे दोस्त रह सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद दोनों ने ‘ये जवानी ही दीवानी’ और ‘तमाशा’ जैसी दो ज़बरदस्त ह्हित फ़िल्में भी दीं। ये बात किसी से भी छुपी नहीं है कि दीपिका और रणबीर एक दूसरे को खूब प्यार करते थे। और इसी प्यार की एक निशानी था दीपिका का एक टैटू। आपको बता दें की दीपिका ने रणबीर कपूर से अपने रिलेशनशिप के दौरान अपनी गर्दन पर ‘RK’ गुदवाया था, जो कि रणबीर कपूर के नाम की शॉर्ट फॉर्म है। लेकिन हाल ही में दीपिका ने जब कांस फिल्म फ़ेस्टिवल में रैंप पर वॉक की तो उनकी गर्दन पर लोगों की नज़र गई और रणबीर के नाम का वो टैटू गायब मिला।
दीपिका की ये तस्वीर अब बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है और फैन्स उनसे सवाल कर रहे हैं कि वो टैटू कहां गायब हो गया। लेकिन ये टैटू गायब हो गया ऐसा बिलकुल भी नहीं है। दरअसल, दीपिका ने ये टैटू हटवाया नहीं है बल्कि मेकअप के ईस्तेमाल से इसे छुपाया है। दीपिका ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। 2016 में दीपिका ने बांग्लादेश की एक साबुन कंपनी के लिए ऐड में काम किया था और इसमें भी उनका टैटू नहीं दिख रहा था। लेकिन पिछली बार कंस के रेड कारपेट इवेंट पर उन्होंने ख़ुशी से अपना टैटू कैमरा के आगे चमकाया था। लेकिन इस बार दीपिका ने ये टैटू क्यों छुपा लिया, इसका जवाब सब जानना चाहते हैं। शायद दीपिका पुरानी बातों को अब बिल्कुल भुला देना चाहती हैं !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें