डिप्रेशन से लड़ाई के लिए दीपिका ने लांच किया एनजीओ

    डिप्रेशन से लड़ाई के लिए दीपिका ने लांच किया एनजीओ

    रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण काफी तनाव में थी जिसके चलते वे डिप्रेशन की शिकार हो गई। बॉलीवुड डीवा इस बीमारी से पीड़ित लोगों की स्थिति और दर्द से वाकिफ है, इसलिए उन्होंने मानसिक बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए 'लिव, लव एंड लाफ' नामक एनजीओ लांच किया है। 10 अक्टूबर को आयोजित लांच इवेंट में किरण राव, नीता अंबानी, विधु विनोद चोपड़ा और अनुपमा चोपड़ा जैसे सेलिब्रिटी शामिल हुए। 

    इवेंट के दौरान पीकू एक्टर ने कहा, "लिव, लव एंड लाइफ वह है जिसके लिए मैं जीती हूँ। मुझे पता है कि आजकल के दौर में हम तनावपूर्ण जिंदगी जीते हैं पर आपको खुद को याद दिलाते रहना चाहिए कि लिव, लव और लाइफ जरूरी है। आखिरकार यही तो जिंदगी है। मेरे जैसे लोग जिन्हें चिंता और डिप्रेशन का अनुभव है, के लिए यह जानना महवपूर्ण है कि उनके लिए आशा की किरण है। 

    दीपिका को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा राज्य में कृषि संकट के चलते मदत के लिए न्यौता दिया है जिसमें वे डिप्रेशन से पीड़ित किसानों की सहायता करेंगी। उन्होंने कहा, "हम सरकार की मदत के लिए तैयार हैं और मुझे पूरा यकीन हे कि वे भी हमारी मदत करने के लिए तैयार हैं। यह एक दूसरे का हाथ पकड़कर आंदोलन करने का वक़्त है। हमारा फोकस मेन्टल हेल्थ को लेकर लोगों को जागरूक करना है।" 

    डिप्रेशन से लड़ाई के लिए दीपिका ने लांच किया एनजीओ

    Source: thehindu.com