रणबीर कपूर को लेकर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं आये शादी के रिसेप्शन में !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। ऐसा कहा जाता है कि ब्रेकअप के बाद अच्छे दोस्त बनना मुश्किल होता है। लेकिन दीपक और रणबीर ने ये गलत साबित कर दिया। कपल के तौर पर दोनों साथ नहीं है लेकिन दोस्त आज भी अच्छे हैं। तभी तो दोनों ने ब्रेकअप के बाद भी ‘ये जवानी है दीवानी’ और तमाशा जैसी फ़िल्में दी। लेकिन इस दोस्ती पर तब सबने उंगली उठाई जब खास दोस्त कहे जाने वाले रणबीर दीपिका के रिसेप्शन में नहीं पहुंचे। इसके पीछे की वजह उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग बताई गई।
लेकिन अब दीपिका ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में इसके पीछे की शै वजह बताई। दीपिका ने कहा- ‘हमने इस बारे में बात नहीं की थी। मतलब, हमने रिसेप्शन से पहले बात की लेकिन रिसेप्शन के बाद में बात नहीं की। लेकिन, वह रणबीर हैं और मैं इससे बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हूं। यह वह रिश्ता है जिसे हम दिल से शेयर करते हैं और यही इस रिश्ते की सुंदरता है। बहुत कुछ कहे बिना ही इतना कुछ कह जाता है।’

दीपिका और रणबीर साल 2007 से करीब तीन साल तक एक दूसरे के साथ थे। दोनों तब अलग हो गए जब रणबीर ने दीपिका को धोखा देते हुए कैटरीना को डेट करना शुरू कर दिया था। लेकिन आज दोनों सबसे अच्छे दोस्त हैं। पार्टीज, इवेंट और फिल्मों में साथ नज़र आते हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें