#DeepVeerKiShaadi: फराह खान ने दीपिका-रणवीर की जोड़ी को दिया ये बेहतरीन तोहफा !

    #DeepVeerKiShaadi: फराह खान ने दीपिका-रणवीर की जोड़ी को दिया ये बेहतरीन तोहफा !

    #DeepVeerKiShaadi: फराह खान ने दीपिका-रणवीर की जोड़ी को दिया ये बेहतरीन तोहफा !

    दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी में अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों को शामिल किया है। इस जोड़ी ने 14 नवम्बर को कोंकणी रीति-रिवाज़ के साथ इटली के लेक कोमो में शादी की। दीपिका और रणवीर अपनी शादी के लिए 10 नवम्बर को इटली रवाना हो गये थे। लेकिन जाने से पहले ये दोनों डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से मिले थे। जहाँ फराह की फिल्म 'ओम शांति ओम' से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था वहीं रणवीर और दीपिका की प्रेम कहानी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम लीला' से शुरू हुई थी। इन दोनों ने भंसाली के साथ तीन फ़िल्में की हैं। खैर, दीपिका और रणवीर इन दोनों डायरेक्टर्स के पास इनकी दुआएं लेने पहुंचे थे।

    दीपिका और रणवीर से मिलने पर फराह खान ने उन्हें शादी की ख़ुशी में एक बहुत अच्छा और समझदारी वाला तोहफा दिया। खबर है कि फराह ने इस नयी शादीशुदा जोड़ी को इटली के लिए रवाना होने से पहले अपने घर बुलाकर दीपिका और रणवीर को उन्हीं के हाथों का इम्प्रेशन एक डेकोरेशन पीस गिफ्ट किया। फराह ने #DeepVeer को कास्टिंग आर्टिस्ट भावना जसरा के साथ अपने घर पर सरप्राइज दिया और उन्हें ये आईडिया बताया।

    #DeepVeerKiShaadi: फराह खान ने दीपिका-रणवीर की जोड़ी को दिया ये बेहतरीन तोहफा !

    एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए भावना ने बताया कि फराह ने उन्हें कॉल करके बोला था कि वे दीपिका और रणवीर के लिए एक स्पेशल गिफ्ट बनाना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने भावना को दूसरे कमरे में छुपाकर रणवीर और दीपिका को सरप्राइज दिया। जब रणवीर और दीपिका को उनके गिफ्ट के बारे में बताया गया तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। दीपिका और रणवीर का गिफ्ट उनके हाथों की एक छोटी मूर्ति थी, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है।

    #DeepVeerKiShaadi: फराह खान ने दीपिका-रणवीर की जोड़ी को दिया ये बेहतरीन तोहफा !

    बता दें कि रणवीर और दीपिका ने अपने मेहमानों से गिफ्ट लेने के लिए मना किया है। उन्होंने रिक्वेस्ट किया है कि उनके गिफ्ट के तौर पर दीपिका के चैरिटी आर्गेनाईजेशन में पैसे डोनेट किये जाए।