दिल्ली कोर्ट ने लगाया "मोहल्ला अस्सी" की रिलीज़ पर बैन

    दिल्ली कोर्ट ने लगाया "मोहल्ला अस्सी" की रिलीज़ पर बैन

    खबर है कि दिल्ली की एक कोर्ट ने कॉंट्रोवर्षियल फिल्म "मोहल्ला अस्सी" की रिलीज़ पर बैन लगा दिया है। डायरेक्टर डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी और लीड एक्टर सनी देओल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और वाराणसी के पवित्र शहर की गलत छवि पेश करने के कारण केस दर्ज किया गया है। दिल्ली के एक निवासी गुलशन कुमार ने ये कहकर केस दर्ज किया है कि, फिल्म का एक पात्र जो भगवान शिव की भूमिका निभा रहा है को बेहद अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करते और कुछ पैसों के लिए घाट पर लोगों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते दिखाया गया है।

    सिविल जज किशोर कुमार ने कहा कि भगवान शिव के इस पात्र द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग काफ़ी कष्टदायक है। पहली नज़र में देखने से ऐसा लगता है कि जब तक चोट पहुँचाने वाले धार्मिक दृश्यों और डाइलॉग्स/वर्ड्स जिनमें अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है को हटाया नहीं जाता, तब तक इसे रिलीज़ नहीं करना चाहिए। फिल्म, हिंदी के प्रसिद्ध नॉवल "काशी का अस्सी" जो कि प्रसिद्ध स्कॉलर डॉ. काशीनाथ सिंह द्वारा लिखी गई है पर आधारित है। अस्सी घाट, वाराणसी में गंगा नदी के तट पर बसा एक घाट है।

    अभिनेता सनी देओल, रवि किशन और साक्षी तंवर फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में पोस्ट-इनडिपेंडेन्स एरा दिखाई गई है। फिल्म, वाराणसी के व्यवसायीकरण पर एक व्यंग्य है और इंटरनेट पर वायरल हुए इसके ट्रेलर लीक के कारण दो हफ़्तों से सुर्ख़ियों में है।

    दिल्ली कोर्ट ने लगाया "मोहल्ला अस्सी" की रिलीज़ पर बैन