दिलीप कुमार की फिर बिगड़ी तबियत डॉक्टरों ने दी घर पर रहने की सलाह !

    दिलीप कुमार की फिर बिगड़ी तबियत डॉक्टरों ने दी घर पर रहने की सलाह !

    बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार इन दिनों फिर से बीमार चल रहे हैं। जी हां ख़बर है कि दिलीप जी को हल्का निमोनिया हो गया है और इसके लिए उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ी। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी। दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट के ज़रिये ये जानकारी मिली। दिलीप जी के एक फैमिली फ्रेंड फैसल फारूखी ने लिखा दिलीप साब को हल्का निमोनिया हो गया है। मगर अब वो बिल्कुल ठीक हैं और डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी है। बाकी सब ठीक है आप अपनी दुआओं में उन्हें याद रखिए। आपको बता दें कि दिलीप कुमार की उम्र 94 वर्ष है।

    आपको बता दें कि इससे पहले भी इसी साल के अगस्त में तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ज्यादा तबीयत बिगड़ने के चलते पहले उन्हें कई दिन तक आईसीयू में रखा गया था। कुछ टाइम डाक्टर्स की निगरानी में रहने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।दिलीप कुमार ने बॉलीवुड की कुछ आइकॉनिक फ़िल्मों में काम किया है जिनमें से 'कोहिनूर', 'मुगलेआज़म','शक्ति' और 'राम और श्याम' एक हैं।