दिशा पाटनी ने खो दी थी अपनी याददाश्त, 6 महीनों तक नहीं था कुछ याद !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली दिशा पाटनी अच्छी एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस के लिए भी काफी मशहूर हैं। दिशा अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्कआउट करते हुए अपना वीडियो शेयर करती हैं जिसे खूब पसंद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं हमेशा फिट रहने वाली दिशा एक बार अपनी याददाश्त खो बैठी थीं।

हाल में दिए एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया कि कैसे एक बार बजरी से भरे फर्श पर ट्रेनिंग करते हुए उनके सिर में गहरी चोट लग गई थी। ये चोट इतनी गंभीर थी कि 6 महीनों के लिए वो अपनी याददाश्त खो बैठी थीं। इस घटना के बाद उन्हें अपने जिंदगी के 6 महीने बिलकुल याद नहीं थे। दिशा इस हादसे के बाद काफी आगे बढ़ गई हैं।

वैसे बता दें, दिशा सिर्फ जिम में वर्कआउट ही नहीं करती हैं बल्कि वो मार्शल आर्ट और जिमनास्टिक भी प्रक्टिस करती हैं। जहाँ तक इनके करियर का सवाल है तो सलमान की भारत में नज़र आने के बाद अब दिशा का पूरा फोकस उनकी आने वाली फिल्म मलंग पर है। इस फिल्म में वो आदित्य रॉय कपूर के संग रोमांस करती देखी जा सकती हैं। मलंग को हाफ गर्लफ्रेंड, आशिकी 2 जैसी फिल्म बना चुके मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं। मलंग फ़रवरी 2020 में रिलीज़ होगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें