जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के सीक्वल से कमबैक करेंगी ये एक्ट्रेस !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra
जॉन अब्राहम, मनोज बाजपाई और आयशा शर्मा के फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बहुत जमकर कमाई की थी। इसकी कमाई देखते हुए, फिल्म के निर्माता इसका सीक्वल बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड थे।

अब ये कन्फर्म हो गया है कि जॉन अब्राहम जल्द ही ‘सत्यमेव जयते’ का सीक्वल लेकर लौटेंगे। जॉन के साथ इस फिल्म में एक और एक्टर का नाम सामने आया है। ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से डेब्यू करने वालीं दिव्या खोसला कुमार, इस फिल्म में जॉन के साथ होंगी।

‘सत्यमेव जयते’ के राइटर-डायरेक्टर मिलाप ज़वेरी ने जॉन और मनोज के लिए बहुत इंटरेस्टिंग रोल लिखे थे और उन्होंने दिव्या के लिए भी इस बार एक महत्वपूर्ण किरदार लिखा है। पिछली फिल्म की तरह ही, ये फिल्म भी अक्त्तिओन से भरी, फैमिली एंटरटेनर होगी और देशभक्ति पर आधारित होगी।
जिन लोगों ने फिल्म देखी है उन्हें पता होगा कि ‘सत्यमेव जयते’ के अंत में जॉन का किरदार मर जाता है। ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि जॉन के किरदार को किस तरह वापिस लाया जाएगा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें