भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की उम्र में देहांत !

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की उम्र में देहांत !

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरूवार को 93 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया। वाजपेयी पिछले कई हफ़्तों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भारती थे। उन्हें गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि की शिकायत के बाद अस्पताल पहुँचाया गया था। अटल जी को मधुमेह था और उनका एक ही गुर्दा काम करता था।

    एम्स अस्पताल ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, 'हमें बहुत अफ़सोस के साथ ये जानकारी देनी पड़ रही है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उनका देहांत 16 अगस्त 2018 को शाम 5.05 मिनट पर हुआ।' बाजपेयी जी से अस्पताल में मिलने प्रधानमंत्री मोदी और अन्य बीजेपी नेता पहुंचे थे।

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की उम्र में देहांत !

    बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया था। वे पहली बार साल 1996 में 16 मई से 1 जून तक, 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी के कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे। भारतीय जनसंघ की स्थापना में भी उनकी अहम भूमिका रही।